मुख्य कोच डंकन फ्लेचर और इंग्लैंड दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के निदेशक बनाए गए रवि शास्त्री की रिपोर्ट बीसीसीआई की कार्य समिति के सामने रखी जाएगी. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बोर्ड चाहता है कि 26 सितंबर को बैठक के दौरान सदस्य फ्लेचर और शास्त्री की रिपोर्ट पर चर्चा करें.
बोर्ड अधिकारी ने कहा, ‘सदस्यों को रिपोर्ट देखने दीजिए और फिर वे इस पर चर्चा करें. भारत को टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाने के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था जिस पर काफी हंगामा हुआ था. बीसीसीआई ने इसके बाद पूर्व आलराउंडर और टीवी कमेंटेटर रवि शास्त्री को टीम के क्रिकेट मामलों का प्रभार सौंप दिया.
टेस्ट मैचों में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने दो विदेशी सहायक कोचों गेंदबाजी कोच जो डावेस और क्षेत्ररक्षण कोच ट्रेवर पेनी को भी ब्रेक दे दिया था और इनकी जगह क्रिकेटर से कोच बने संजय बांगड़ और भरत अरुण को नियुक्त किया था.
महेंद्र सिंह धोनी की टीम ने इसके बाद वापसी करते हुए इंग्लैंड को पांच मैचों की वनडे सीरीज में 3-1 से हराया लेकिन एकमात्र टी20 मैच में टीम इंडिया को तीन रन से हार का सामना करना पड़ा. बीसीसीआई ने संकेत दिए थे कि फ्लेचर के भविष्य पर फैसला करने के लिए उसे शास्त्री की रिपोर्ट का इंतजार है. जिम्बाब्वे के इस कोच के साथ बीसीसीआई का अनुबंध अगले साल वर्ल्ड कप तक है जिसका आयोजन फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होना है.
बोर्ड के सदस्यों ने चेन्नई में अनौपचारिक मुलाकात में बोर्ड के निर्वासित अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को समर्थन दिया था और फैसला किया था कि 26 सितंबर को कार्य समिति की बैठक बुलाई जाएगी. यह बैठक चेन्नई में होने की संभावना है.