रिकॉर्डों के सरताज और विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक सचिन तेंदुलकर को बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का अल्टीमेटम दिया है.
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक वेस्टइंडीज के खिलाफ करियर का 200वां टेस्ट खेलने के बाद सचिन टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने इस संबंध में सचिन से बात की है.
चीफ सेलेक्टर पाटिल ने कुछ दिनों पहले सचिन से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में सचिन को साफ कर दिया गया है कि वेस्टइंडीज दौरे के बाद उनका चयन फॉर्म पर निर्भर करेगा न कि उनकी छवि पर.
सूत्रों ने बताया है कि इस बैठक में टीम इंडिया के भविष्य और टीम में प्रतिभाशाली युवाओं को अधिक मौका देने की बोर्ड की योजना को लेकर चर्चा हुई.
हालांकि मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल ने इन खबरों को निराधार बताया है. उन्होंने कहा, 'सचिन से मुलाकात, मेरे लिए हमेशा खुशी की बात रही है. लेकिन मैं पिछले 10 महीनों से उनसे नहीं मिला. न ही मैंने उनको फोन किया है और न ही उनका फोन मेरे पास आया है. हमने किसी भी बात पर चर्चा नहीं की, अल्टीमेटम देने की खबरें पूरी तरह से बकवास हैं.'
सचिन तेंदुलकर अब तक 198 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने कुल 51 शतक जड़े हैं. हालांकि पिछले दो साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.