राष्ट्रमंडल खेलों के संबंध में कल यहां 31 देशों के सुरक्षा प्रमुख सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेंगे. इस दौरान खेलगांव और सभी स्टेडियमों पर इन खेलों के दौरान चार चरण में होने वाली विशेष सुरक्षा पर विचार किया जाएगा.
इस दौरान चार चरणों में होने वाले सुरक्षा प्रबंधों का प्रदर्शन जाएगा. यह प्रदर्शन यमुना किनारे बने खेलगांव और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में किया जाएगा.
इन खेलों के लिए दस हजार खिलाड़ियों के अलावा 50 हजार दर्शकों के भी यहां पहुंचने की उम्मीद है.
राष्ट्रमंडल खेलों की सुरक्षा योजना के अंतर्गत खिलाड़ी, अधिकारी और मेहमान केवल बसों द्वारा ही जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पहुंचेंगे जबकि राष्ट्राध्यक्ष के अलावा किसी भी वीआईपी को उनकी कार से स्टेडियम आने की इजाजत नहीं होगी. जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर 150 बसों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
गृह मंत्रालय इन खेलों की सुरक्षा का अंतिम निरीक्षण 15 अगस्त को करेगा.