टीम इंडिया के कैप्टन कूल एमएस धोनी अपनी नई हेयरस्टाइल के लिए काफी चर्चा में आए, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये हेयरस्टाइल उन्होंने कॉपी की है. धोनी ने ये हेयरस्टाइल किसी इंटरनेशनल सेलिब्रिटी से नहीं बल्कि भारत के ही युवा मुक्केबाज से कॉपी की है.
एशियन चैंपियनशिप गोल्ड मेडलिस्ट शिवा थापा ने अपने मुक्कों के साथ-साथ अपनी स्टाइल के लिए भी चर्चा में रहते हैं. थापा ने 'मोहॉक' हेयरस्टाइल कराई, तो चार महीने बाद माही के सिर पर भी यही हेयरस्टाइल नजर आ गई.
थापा ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, 'मैंने धोनी की हेयरस्टाइल कॉपी नहीं, बल्कि बात इसकी उलट है. मैंने मोहॉक स्टाइल मई 2013 में कराई थी और ऐसा कराने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी था. मुझे ऐसा लगता है कि उन्होंने मेरी स्टाइल कॉपी की.'
थापा वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए कजाकिस्तान गए हैं और मेडल के लिए भारत की सबसे बड़ी उम्मीद भी है.
भले ही थापा ने ये बात हल्के-फुल्के अंदाज में कही हो लेकिन एक बात तो तय है कि ये स्टाइल उनकी पर्सनैलिटी के साथ बिल्कुल मैच करती है. थापा के इस बयान से उनका आत्मविश्वास साफ झलकता है.
भारतीय बॉक्सिंग टीम के बारे में उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि हमारे पास एक से ज्यादा मेडल जीतने का सुनहरा मौका है. हम सब पूरी तरह से तैयार हैं और अपना बेस्ट देंगे. विजेंदर सिंह वापसी कर रहे हैं और 10 सदस्यों की टीम की अगुवाई करेंगे.'