इंडिया प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सातवें संस्करण के पहले होने वाली क्रिकेटरों नीलामी का संचालन रिचर्ड मेडले करेंगे. मेडले इंग्लैंड के पेशेवर नीलामीकर्ता हैं. बीसीसीआई ने मंगलवार को इसका ऐलान किया.
12-13 फरवरी को होगी नीलामी
इस लुभावनी टी20 क्रिकेट लीग की पिछली सभी खिलाडि़यों की नीलामी का संचालन मेडले ने ही किया है. साल 2014 की आईपीएल खिलाडि़यों की नीलामी 12 और 13 फरवरी को बेंगलूर में आईटीसी गार्डेनिया के मैसूर हाल में होगी.नीलामी की शुरूआत सुबह साढ़े नौ बजे होगी और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा.
सात खिलाड़ी खरीदेगी हर टीम
आईपीएल के अध्यक्ष रंजीब बिस्वाल के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, यह देखना शानदार होगा कि प्रत्येक टीम बाकी सात टीमों के खिलाफ कैसी योजना और रणनीति बनाती है. हमें इसमें कोई संदेह नहीं की खिलाडि़यों की नीलामी आईपीएल के सातवें सत्र की तरह की रोमांचक और यादगार होगी.