मुंबई इंडियंस के कप्तान रिकी पोंटिंग को लगता है कि भारत के मैदान उनकी गेंदबाजी के लिए बहुत छोटे हैं. इसलिए आईपीएल में वह गेंदबाजी नहीं करेंगे.
पोंटिंग ने सोमवर को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान गेंदबाजी करने की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि मैच के हालात को देखते हुए भारत में उनकी गेंदबाजी के लिये मैदान काफी छोटे हैं.
पोंटिंग ने आस्ट्रेलिया में बिग बैश ट्वेंटी 20 टूर्नामेंट के दौरान थोड़ी गेंदबाजी की थी. उन्होंने नाइके के क्रिकेट जूतों को लांच करने के बाद कहा, 'मैंने मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों को बताया था कि मैंने बिग बैश टूर्नामेंट में थोड़ी गेंदबाजी की थी. लेकिन मैं भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन की जमात में शामिल नहीं हूं.' इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा, 'मैं आईपीएल में गेंदबाजी नहीं करूंगा. यहां के मैदान इतने बड़े नहीं हैं.'