ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने मौजूदा सीरीज में भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना करने में नाकाम रहने के लिए अपने देश के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि टीम को असफलता से बचने के लिए आउट होने के डर को दूर भगाना होगा.
भारत ने एडिलेड में शर्मनाक हार के बाद दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करके शानदार वापसी की. भारत पहले टेस्ट की दूसरी पारी में अपने न्यूनतम स्कोर 36 रनों पर आउट हो गया था.
पोंटिंग ने क्रिकेट.कॉम.एयू से कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया ने वहां (एडिलेड) 191 तथा यहां 195 और 200 रन बनाए. यह टेस्ट क्रिकेट मैच की बल्लेबाजी नहीं है. और मेरी चिंता यह है कि उन्हें ये रन बनाने में बहुत समय लगा. यह मेरा मुख्य मुद्दा है.’
Gee whiz - Jasprit Bumrah with the feather touch to dismiss Steve Smith! @hcltech | #AUSvIND pic.twitter.com/soi7Qrf4gs
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
उन्होंने कहा, ‘उन्हें थोड़ा जज्बा दिखाना होगा. वे आउट होने से डर नहीं सकते. उन्हें निर्भीक होकर क्रीज पर उतरकर रन बनाने चाहिए और उन्हें ये रन 2.5 रन प्रति ओवर की दर से अधिक तेजी से बनाने होंगे.’
इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने एडिलेड और यहां (मेलबर्न) में 2.5 रन प्रति ओवर की दर से रन बनाए. उन्होंने भारत के खिलाफ पिछली सीरीज में भी ऐसा किया था और तब उन्हें हार मिली थी. मुझे लगता है कि उन्हें खेलने के अपने तरीके पर गौर करने की जरूरत है.’