ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में अगले साल होने वाले ओलम्पिक खेलों के लिए एक वर्ष पूर्व की उलटी गिनती शुरू हो गई है. इस मौके पर ओलम्पिक आयोजकों ने नौ दिन के जश्न का कार्यक्रम बनाया है.
साउथ अमेरिका का पहला ओलम्पिक
गौरतलब है कि किसी दक्षिण अमेरिकी देश में होने वाला यह पहला ओलम्पिक आयोजन होगा. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, 'एक से नौ अगस्त के बीच रियो में ओलम्पिक के अभ्यास के तौर पर तीन स्पर्धाएं खेली जाएंगी तथा ओलम्पिक की उल्टी गिनती शुरू होने का रंगारंग समारोह में जश्न मनाया जाएगा. राज्य सरकार इस दौरान सांस्कृतिक मेला का भी आयोजन करेगी. रियो के कोपाकाबाना में शनिवार-रविवार को ट्रॉयथलॉन स्पर्धा के साथ समारोह की शुरुआत होगी, जिसके जरिए रियो ओलम्पिक में छह खिलाड़ी प्रवेश हासिल कर सकेंगे.
आईओसी अध्यक्ष रहेंगे मौजूद
बुधवार को होने वाले उद्घाटन समारोह में अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख और ब्राजील की राष्ट्रपति डिलमा रोसेफ उपस्थित रहेंगी. इस रंगारंग समारोह में प्रख्यात स्थानीय कलाकार डियोगो नोगुएरा, रोबर्टा सा और जेका पेगोडिन्हो प्रस्तुतियां देंगे.
-इनपुट: IANS