रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पीवी सिंधू और ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाने वाली साक्षी मलिक, जिमनास्ट दीपा कर्माकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को सचिन तेंदुलकर ने बीएमडब्ल्यू कार भेंट की.
सचिन तेंदुलकर ने भेंट में दी BMW कारें
रियो ओलंपिक में सद्भावना दूत रहे सचिन तेंदुलकर ने पीवी सिंधू, साक्षी मलिक, दीपा कर्माकर और बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हैदराबाद में गोपीचंद अकेडमी में कारें भेंट की.
रियो ओलंपिक में भारतीय महिला एथलीटों का रहा जलवा
मुख्य कोच गोपीचंद के मार्गदर्शन में सिंधू ने रजत पदक जीता था, जिससे वह ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं. पहलवान साक्षी ने महिलाओं की फ्रीस्टाइल 58 किग्रा स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया था. ये कारमाना करने वाली वो पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं. इसके अलावा जिमनास्ट दीपा काफी करीब से पदक से चूक गई थी. वो अपनी वाल्ट स्पर्धा में चौथे स्थान पर रही थीं.