ब्राजील की मेजबानी में बुधवार से शुरू होने वाले पैरालम्पिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा. खेल मंत्रालय ने मंगलवार को कहा है कि पैरालम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों को पिछले महीने हुए ओलंपिक खेलों की तर्ज पर ही पुरस्कार दिए जाएंगे.
पैरालम्पिक खिलाड़ियों को मिलेगा ईनाम
भारत ने पैरालम्पिक खेलों में अब तक का अपना सबसे बड़ा दल भेजा है. भारतीय दल में कुल 17 खिलाड़ी शामिल हैं. खेल मंत्रालय ने ट्वीट किया है, 'पैरालम्पिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये, रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 50 लाख रुपये और कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ी को 30 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा'. ट्वीट में लिखा है, 'ओलंपिक खेलों की तर्ज पर ही पैरालम्पिक खेलों में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा'.
सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए मंत्रालय ने लिखा है, 'रियो पैरालम्पिक-2016 में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को शुभकामनाएं.'
भारतीय पैरालम्पिक टीम:
1) मारियप्पन थांगावेलु (ऊंची कूद)
2) वरुण सिंह भाटी (ऊंची कूद)
3) शरद कुमार (ऊंची कूद)
4) रामपाल चाहर (ऊंची कूद)
5) पूजा (तीरंदाजी)
6) सुंगर सिंह गुर्जर (भाला फेंक)
7) देवेंद्र झाझरिया (भाला फेंक)
8) रिंकू (भाला फेंक)
9) नरेंद्र रनबीर (भाला फेंक)
10) संदीप (भाला फेंक)
11) अमित कुमार सारोहा (क्लब थ्रो)
12) दीपा मलिक (गोला फेंक)
13) धर्मबीर (क्लब थ्रो)
14) अंकुर धामा (1,500 मीटर दौड़)
15) बाशा फरमान (पावरलिफ्टिंग)
16) सुयश नारायण जाधव (तैराकी)
17) नरेश कुमार शर्मा (निशानेबाजी)