scorecardresearch
 

IPL: लारा को पसंद आया पंत का खेल, बोले- रन बनाने के तरीके में किया ये सुधार

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ‘ऑफ साइड ’ के खेल में सुधार से प्रभावित हुए हैं.

Advertisement
X
DC batsman Rishabh Pant (PTI)
DC batsman Rishabh Pant (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लारा ने माना- पंत ने अपने ‘ऑफ साइड’ के खेल में सुधार किया
  • मौजूदा IPL के 5 मैचों में लगभग 140 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए
  • 'पंत के पास अब मैदान की हर दिशा में रन बनाने की क्षमता है'

वेस्टइंडीज के पूर्व महान बल्लेबाज ब्रायन लारा युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के ‘ऑफ साइड ’ के खेल में सुधार से प्रभावित हुए हैं. लारा ने कहा कि इससे पंत के खेल में नया आयाम जुड़ेगा और आने वाले दिनों में वह बेहतरीन बल्लेबाज बनेंगे.

Advertisement

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए खेलने वाले 23 साल के इस खिलाड़ी ने मौजूदा सत्र के पांच मैचों में लगभग 140 के स्ट्राइकरेट से 171 रन बनाए हैं.  

लारा ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट लाइव’ में कहा, ‘वह (पंत) दिल्ली कैपिटल्स के लिए प्रमुख खिलाड़ी हैं. उन्होंने अपने खेल में भी काफी सुधार किया है. मैं उनकी बल्लेबाजी और उस विभाग में किए गए सुधारों के बारे में बात कर रहा हूं,’ 

लारा ने कहा कि पंत यह समझने में कामयाब रहे कि वह सिर्फ ‘ऑन साइड’ में ही अच्छे शॉट लगा रहे थे, उन्होंने इस मामले में काफी सुधार किया. लारा ने कहा, ‘जब उन्होंने अपनी पहचान बनाई थी तब वह लगभग हर गेंद को ‘लेग साइड’ में खेलना चाहते थे, आप उनके रन बनाने के तरीके को देखेंगे तो यह साफ हो जाएगा,’ 

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह (पंत) इस बात को समझने में कामयाब रहे कि इससे उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी और उन्होंने फिर ‘ऑफ साइड’ के खेल में सुधार करने पर ध्यान दिया,’ 

लारा ने कहा कि पंत के पास अब मैदान की हर दिशा में रन बनाने की क्षमता है, बाएं हाथ के इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘उन्होंने जो बदलाव किए हैं वह दिख रहा है, उनके पास अब मैदान के हर हिस्से में रन बनाने की क्षमता है. इससे गेंदबाजों की चिंताएं बढ़ेंगी.’ उन्होंने कहा, ‘यह काफी बड़ा सुधार है, मेरा मानना है कि इस युवा बल्लेबाज को लंबा सफर तय करना है.’

Advertisement
Advertisement