टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सुर्खियों में बने हुए हैं. ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की जीत के हीरो पंत के परिवार वाले चाहते हैं कि वह नया घर खरीदें. इसे लेकर पंत दुविधा में हैं.
23 साल के ऋषभ पंत मूलत: उत्तराखंड के हैं और अब वे दिल्ली या आसपास घर ढूंढ रहे हैं. ऋषभ पंत ने ट्विटर पर इस बारे में अपने प्रशंसकों से पूछा है कि गुड़गांव सही रहेगा? और कोई ऑप्शन भी है तो बताओ.
Jabse Australia se aaya hoon gharwale peeche pade hain ki naya ghar le lo ab. Gurgaon sahi rahega? Aur koi option hai toh batao.
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) January 28, 2021
ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्विटर पर लिखा- जब से ऑस्ट्रेलिया से आया हूं घरवाले पीछे पड़े हैं कि नया घर ले लो अब. गुड़गांव सही रहेगा? और कोई ऑप्शन है तो बताओ.
ऋषभ पंत के सवाल पर क्रिकेट फैन्स रोचक सलाह दे रहे हैं. फैन्स उन्हें दिल्ली, जोधपुर, हैदराबाद जैसे शहरों में घर खरीदने की सलाह दी है.
ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद ऋषभ पंत पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ नजर आए थे. धोनी की पत्नी साक्षी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें पंत भी हैं.
ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में खेले गए सीरीज के निर्णायक टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नाबाद 89 रन बनाए थे. पंत की पारी की बदौलत भारत ने आखिरी टेस्ट जीतकर सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था.
ऋषभ पंत ने धोनी के साथ तुलना पर कहा था, 'जब आपकी तुलना धोनी जैसे खिलाड़ी से की जाती है तो बहुत अच्छा लगता है. आप मेरी तुलना उनसे करते हैं यह शानदार है, लेकिन मैं नहीं चाहता कि मेरी किसी से तुलना की जाए. मैं भारतीय क्रिकेट में अपनी अलग पहचान बनाना चाहता हूं.'