scorecardresearch
 

IND vs AUS: ऋषभ पंत ने ब्रिस्बेन में बनाया खास रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है. पंत सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं.

Advertisement
X
Rishabh Pant (Getty)
Rishabh Pant (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर सबसे तेज 1000 रन
  • ऋषभ पंत ने 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं
  • धोनी ने 32 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में एक खास रिकॉर्ड बनाया है. पंत सबसे कम पारियों में 1000 रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं. 

Advertisement

23 साल के पंत ने चौथे टेस्ट के आखिरी दिन पैट कमिंस की गेंद पर 2 रन लेकर अपने करियर के 1000 रन पूरे किए. उन्हें अपने हजार रन के आंकड़े को छूने के लिए सिर्फ एक रन की दरकार थी. ऋषभ पंत ने बतौर विकेटकीपर 27 पारियों में 1000 रन पूरे किए हैं. 

पंत ने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. धोनी ने बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज 32 पारियों में 1000 रन बनाए थे. पूर्व भारतीय विकेटकीपर फारूख इंजीनियर ने 36 पारियों में 1000 रन बनाए थे. 

देखें- आजतक LIVE TV  

पंत के साथी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा 37 पारियां खेलकर 1000 रन तक पहुंचे थे, जबकि नयन मोंगिया ने 39वीं पारी में अपने 1000 रन पूरे किए थे.
 ‌
ऋषभ पंत ने टेस्ट करियर में अब तक 2 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं. पंत का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 159 रन है, जो उन्होंने पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर सिडनी में बनाए थे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement