scorecardresearch
 

PAK के रिजवान का T20 में कमाल, साउथ अफ्रीका पर जीत में जड़ा रिकॉर्ड शतक

पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. पाकिस्तान की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद शतक का अहम योगदान रहा.

Advertisement
X
Mohammad Rizwan celebrates his first T20I hundred (Getty)
Mohammad Rizwan celebrates his first T20I hundred (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मोहम्मद रिजवान का यह पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है
  • PAK की ओर से यह महज दूसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है
  • विकेटकीपर रिजवान का तीनों इटरनेशनल फॉर्मेंट में शतक

पाकिस्तान ने पहले टी20 इंटरनेशनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन रनों से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाई. पाकिस्तान की जीत में विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के नाबाद शतक का अहम योगदान रहा. लाहौर में ही दूसरा टी20 मुकाबला 13 फरवरी को खेला जाएगा.

Advertisement

मोहम्मद रिजवान का यह पहला टी20 इंटरनेशनल शतक है, जबकि पाकिस्तान की ओर से यह महज दूसरी टी20 इंटरनेशनल सेंचुरी है. इससे पहले अहमद शहजाद ने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ नाबाद 111 रन बनाए थे.    

इसके साथ ही 28 साल के रिजवान विकेटकीपर के तौर पर तीनों इंटरनेशल फॉर्मेंट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के दिग्गज ब्रेंडन मैक्कुलम की बराबरी कर ली. 

 
रिजवान ने 64 गेंदों पर 6 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 104 रन बनाए, जिससे पहले बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले पाकिस्तान ने 6 विकेट पर 169 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. रिजवान के बाद दूसरा बड़ा स्कोर हैदर अली (21) का था.

रीजा हेंड्रिक्स (54) और जानेमन मलान (44) ने पहले विकेट के लिए 53 रन जोड़कर दक्षिण अफ्रीका को अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाने से टीम को झटका लगा. निचले क्रम के बल्लेबाजों ने हालांकि दक्षिण अफ्रीका की उम्मीदें बनाए रखीं, लेकिन आखिर में वह 6  विकेट पर 166 रन तक ही पहुंच पाया.

Advertisement

दक्षिण अफ्रीका को आखिरी ओवर में 19 रनों की जरूरत थी. ड्वेन प्रिटोरियस (नाबाद 15) ने फहीम अशरफ पर छक्का लगाया. ब्योर्न फोर्चून (नाबाद 17) ने पांचवीं गेंद 4 रनों के लिए भेजी. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए अंतिम गेंद पर 6 रनों की दरकार थी, लेकिन फोर्चून दो रन ही ले पाए.

Advertisement
Advertisement