scorecardresearch
 

मेसी-रोनाल्डो जैसे दिग्गजों को पछाड़ इस फुटबॉलर ने जीत लिया FIFA अवॉर्ड

पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है. इसके साथ ही 32 साल का यह स्ट्राइकर मेसी-रोनाल्डो के प्रभुत्व को खत्म कर फीफा अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी बन गया.

Advertisement
X
Robert Lewandowski (Twitter)
Robert Lewandowski (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लेवानडॉस्की ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया
  • लेवानडॉस्की को मेसी-रोनाल्डो के साथ शॉर्टलिस्ट किया गया था
  • वह मेन्स प्लेयर कैटेगरी में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार थे

पोलैंड के रॉबर्ट लेवानडॉस्की ने फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड जीत लिया है. इसके साथ ही 32 साल का यह स्ट्राइकर मेसी-रोनाल्डो के प्रभुत्व को खत्म कर फीफा अवॉर्ड जीतने वाला खिलाड़ी बन गया. गुरुवार को ज्यूरिख में हुई वर्चुअल अवॉर्ड सेरेमनी में उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवॉर्ड हासिल किया.

Advertisement

इस साल UEFA मेन्स प्लेयर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीत चुके लेवानडॉस्की मेन्स प्लेयर कैटेगरी में फीफा अवॉर्ड के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे थे. विजेता का फैसला वोटिंग के जरिए हुआ, जिसमें राष्ट्रीय टीम के कप्तान और कोच के साथ-साथ चयनित पत्रकार तथा प्रशंसक (ऑनलाइन) भी शामिल हुए. 

लेवानडॉस्की ने 2019-20 चैम्पियंस लीग में अपने दम पर क्लब बायर्न म्यूनिख को चैम्पियन बनाया था. इसके अलावा लेवानडॉस्की ने बायर्न म्यूनिख को जर्मन लीग, जर्मन कप और UEFA सुपर कप जिताने में मदद की थी. लेवानडॉस्की ने बायर्न म्यूनिख से खेलते हुए 2019-20 सीजन में सभी लीग और कप मिलाकर 47 मैच में 55 गोल दागे. 

रॉबर्ट लेवानडॉस्की को क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गजों के साथ फीफा बेस्ट मेन्स प्लेयर अवॉर्ड के लिए शॉर्टलिस्ट किए गया था, जिसमें पोलिश कप्तान ने बाजी मारी. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

मेसी ने पिछले साल रिकॉर्ड छठी बार यह अवॉर्ड जीता था. मजे की बात है कि 2008-2019  के दौरान मेसी (2009, 2010, 2011, 2012, 2015, 2019) ने 6 और रोनाल्डो (2008, 2013, 2014, 2016, 2017) ने 5 बार यह अवॉर्ड अपने नाम किया.

इस दौरान 2018 में क्रोएशिया और रियल मैड्रिड के लुका मोडरिक ने यह अवॉर्ड जीता था. यानी मेसी-रोनाल्डो के युग में मोडरिक के बाद लेवानडॉस्की फीफा के दूसरे सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने. 

2008 के बाद से यह पुरस्कार जीतने वाले लेवानडॉस्की स्पेन के किसी क्लब से इतर पहले खिलाड़ी हैं. 2008 में रोनाल्डो ने मैनचेस्टर यूनाइटेड के खिलाड़ी के रूप में पुरस्कार जीता था. बायर्न म्यूनिख का कोई खिलाड़ी 1991 में इस पुरस्कार की स्थापना के बाद से इसे जीत नहीं सका है. फ्रेंक रिबेरी 2013 में और मैनुअल नूयेर 2014 में तीसरे स्थान पर रहे थे.

लूसी ब्रोंज सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुनी गईं और फीफा पुरस्कारों में इंग्लैंड का यह पहला व्यक्तिगत पुरस्कार है. लियोन के साथ चैम्पियंस लीग जीत चुकी लूसी अब मैनचेस्टर सिटी के लिए खेलती हैं. 

जर्गेन क्लोप ने सर्वश्रेष्ठ कोच का पुरस्कार जीता, जिनके मार्गदर्शन में लिवरपूल ने 30 साल में पहली बार प्रीमियर लीग जीता था. बायर्न के हैंसी फ्लिक दूसरे स्थान पर रहे

Advertisement

नीदरलैंड्स को 2019 विश्व कप फाइनल जिताने वाली सरीना विएगमैन को सर्वश्रेष्ठ महिला कोच का पुरस्कार मिला, जो अगले साल इंग्लैंड की कोच बनेंगी.
 

Advertisement
Advertisement