scorecardresearch
 

पेले से पहले रॉबर्टो कार्लोस बढ़ाएंगे सुब्रतो कप में खिलाड़ियों का हौसला

महान फुटबॉलर पेले से रूबरू होने के लिए बेताब युवा फुटबॉलरों को बुधवार को यहां एक अन्य ब्राजीली दिग्गज रॉबर्टो कार्लोस से मुखातिब होने का मौका मिलेगा.

Advertisement
X
रॉबर्टो कार्लोस
रॉबर्टो कार्लोस

महान फुटबॉलर पेले से रूबरू होने के लिए बेताब युवा फुटबॉलरों को बुधवार को यहां एक अन्य ब्राजीली दिग्गज रॉबर्टो कार्लोस से मुखातिब होने का मौका मिलेगा जो सुब्रतो कप अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट के लड़कों के सब जूनियर (अंडर-14) फाइनल के दौरान अपनी आईएसएल टीम दिल्ली डायनामोस के साथी खिलाड़ियों के साथ अंबेडकर स्टेडियम में उपस्थित रहेंगे.

Advertisement

अपने बाएं पांव से लगाए गए करारे शॉट के कारण दुनिया भर के फुटबॉल प्रेमियों में खास जगह बनाने वाले रॉबर्टो कार्लोस को डायनामोस ने इंडियन सुपर लीग के आगामी सत्र के लिए अपना कोच कम मैनेजर नियुक्त किया है.

जारी विज्ञप्ति के अनुसार डायनामोस ने ‘फ्री किक के बादशाह’ कहे जाने वाले रॉबर्टो कार्लोस की देखरेख में 3 अक्टूबर से शुरू होने वाले आईएसएल के लिए कड़ा अभ्यास किया है. सुब्रतो कप में अंडर-14 का फाइनल अफगानिस्तान और मिजोरम की स्कूली टीमों के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
Advertisement