फीफा वर्ल्ड कप में तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में नीदरलैंड्स ने ब्राजील को 3-0 हराया. इस मैच के बाद डच टीम के कप्तान रॉबिन वैन पर्सी ने कुछ ऐसा किया जो मिसाल बन गया.
मैच के बाद पर्सी ने डच टीम के सबसे बड़े फैन को अपना मेडल और कप्तान का आर्मबैंड गिफ्ट कर दिया. नीदरलैंड्स के इस फैन का नाम विनफ्रीड विटजेस है. डच फैन्स में विनफ्रीड 'द ऑरेंज जनरल' के नाम से जाने जाते हैं. कपड़ों के स्टोर के मैनेजर विनफ्रीड ने वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड्स का एक भी मैच मिस नहीं किया.
मैच के बाद पर्सी ने खुद जाकर विनफ्रीड को अपना मेडल और आर्मबैंड दिया.