पूर्व नंबर एक टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर एक बार फिर से जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. टेनिस स्टार रोजर फेडरर के घर दूसरी बार जुड़वां बच्चों का जन्म हुआ है. फेडरर की पत्नी मिर्का ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया है. मिर्का और फेडरर ने अपने जुड़वा बेटों का नाम लियो और लेनी रखा है.
पांच साल पहले वर्ष 2009 के जुलाई माह में स्विस टेनिस स्टार को दो जुड़वां बेटियां हुईं थीं जिनके नाम माइला रोज और चार्लेने रिवा है.
डिलीवरी के वक्त फेडरर अपनी पत्नी के साथ रहना चाहते थे. इसलिए उन्होंने कुछ समय पहले स्पेन में चल रहे मैड्रिड ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था.
मैड्रिड मास्टर्स से नाम वापस लेने के कुछ ही घंटों बाद स्विस टेनिस स्टार ने ये न्यूज खुद ट्विटर पर दी. फेडरर ने ट्वीट कर कहा, 'मिर्का और मैं यह शेयर करने में बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं कि इस शाम लियो और लेनी का जन्म हुआ है.'
Mirka and I are so incredibly happy to share that Leo and Lenny were born this evening! #TwinsAgain #Miracle
— Roger Federer (@rogerfederer) May 6, 2014
17 बार ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर की इस घोषणा के बाद ट्विटर पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं.
जुड़वां बच्चों के पिता बनने वाले फेडरर पहले स्टार खिलाड़ी नहीं हैं. माइकल जोर्डन और पेले भी जुड़वां बच्चों के पिता हैं लेकिन दूसरी बार जुड़वां बच्चों का पिता बनना आश्चर्यजनक है.