स्विट्जरलैंड के दिग्गज रोजर फेडरर ने क्रोएशिया के खिलाड़ी मारिन सिलिक को एटीपी फाइनल्स में खेले गए मैच में मात दी. फेडरर ने एटीपी फाइनल्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त फेडरर ने सिलिक को एक घंटे 54 मिनट में 6-7 (5-7), 6-4, 6-1 से मात दी.
Federer flicks and sensational Sock tricks were among the memorable moments on Day Five of the #NittoATPFinals... pic.twitter.com/5ilSlyXTOB
— Tennis TV (@TennisTV) November 17, 2017
अपने अब तक के करियर में फेडरर का सामना सिलिक से नौ बार हो चुका है और उन्होंने आठ बार इस क्रोएशियाई खिलाड़ी को मात दी है. मैच के बाद एक बयान में फेडरर ने कहा, 'मैंने बहुत अच्छा खेला और इसलिए, मैं इस स्तर का प्रदर्शन कर काफी खुश हूं.'
फेडरर का अगला मैच बेल्जियम के डेविड गॉफिन या ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थीम में से किसी एक खिलाड़ी से होगा. सिलिक इस टूर्नामेंट में सेमीफाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो गए हैं.