स्विट्जरलैंड इंडोर्स बासेल टूर्नामेंट में विश्व के तीसरी वरीयता प्राप्त रोजर फेडरर ने फाइनल मुकाबले में स्पेन के स्टार खिलाड़ी राफेल नडाल को हराकर खिताबी जीत हासिल की. टूर्नामेंट में रविवार को हुए मैच में स्विस दिग्गज फेडरर ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी नडाल को 6-3, 5-7, 6-3 से सीधे सेटों से मात देते हुए खिताब पर कब्जा जमाया.
'बीबीसी' की रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के बीच चला फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. दोनों साल 2013 के बाद पहली बार फाइनल मुकाबले में आमने-सामने आए थे. टूर्नामेंट में शनिवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में नडाल ने फ्रांस के रिचर्ड गास्क्वेट को 6-4, 7-6 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया था. 17 ग्रैंड स्लैम जीत चुके फेडरर का यह सत्र का छठा और करियर का 88वां खिताब है.
इनपुटः IANS