scorecardresearch
 

गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचे रोजर फेडरर

पूर्व विश्व नंबर वन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका मुकाबला क्रोएशिया के इवो कार्लोविच से होगा.

Advertisement
X
रोजर फेडरर (फाइल फोटो)
रोजर फेडरर (फाइल फोटो)

पूर्व विश्व नंबर वन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने गैरी वेबर ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. जहां उनका मुकाबला क्रोएशिया के इवो कार्लोविच से होगा.

स्थानीय खिलाड़ी को हराया

Advertisement

विश्व रैंकिंग में दूसरे नंबर पर काबिज फेडरर ने स्थानीय खिलाड़ी फ्लोरियन मायेर को सीधे सेटों में 6-0, 7-6 से हराया. फेडरर ने पहला सेट सिर्फ 19 मिनट में जीतते के बाद दूसरे सेट को भी टाईब्रेकर में जीतकर एक घंटे से कुछ ही अधिक समय में मैच खत्म कर दिया. दूसरी तरफ कार्लोविच ने क्वार्टर फाइनल में टामस बर्डिच को 7-5, 6-7, 6-3 से हराया.

केई निशिकोरी भी जीते

दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी जापान के केई निशिकोरी ने पोलैंड के जार्जी जानोविच को 6-4, 5-7, 6-3 से शिकस्त दी. वह सेमीफाइनल में फ्रांस के गेल मोनफिल्स और इटली के आंद्रेयास सेप्पी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे.

एजेंसी

Advertisement
Advertisement