आखिरकार स्विस स्टार रोजर फेडरर अमेरिकी ओपन टेनिस से बाहर हो गए. मिशन 20वें ग्रैंड स्लैम पर उतरे तीसरी वरीयता प्राप्त 36 साल के फेडरर को क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटिनाई सितारे जुआन मार्टिन डेल पोट्रो ने मात दी. 24वीं सीड पोट्रो ने फेडरर को 7-5, 3-6, 7-6(8), 6-4 से हराया. 2 घंटे 50 मिनट तक चले मुकाबले में यह बड़ा उलटफेर हुआ. अब पोट्रो का सामना सेमीफाइनल में एक और धुरंधर राफेल नडाल से होगा.
फेडरर साल को इस आखिरी ग्रैंड स्लैम के सफर में लगभग सभी मुकाबलों में कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ा. पहले दौर में फेडरर को 19 साल के गैरवरीय अमेरिकी खिलाड़ी फ्रांसिस टायफो के खिलाफ 4-6, 6-2, 6-1, 1-6, 6-4 से जीत मिली थी. दूसरे दौर में भी फेडर को एक बार फिर कड़ी चुनौती मिली. तब रूस के गैरवरीय मिखाइल योजने के खिलाफ कड़ी मशक्कत के बाद फेडरर को 6-1, 6-7(3), 4-6, 6-4, 6-2 से जीत नसीब हुई. तीसरे दौर के मुकाबले में स्पेन के 31वीं सीड फेलिसिआनो लोपेज पर फेडरर की 6-3, 6-3, 7-5 से जीत कुछ आसान रही.
किंग नडाल की राह आसान
उधर, राफेल नडाल ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. स्पेनिश स्टार वर्ल्ड नंबर-1 नडाल ने क्वार्टर फाइनल में रूस के एंड्रे रुबलेव को 6-1,6-2, 6-2 से मात दी. इसके साथ ही नडाल की राह आसान हो गई है. एक तरफ उनके बड़े प्रतिद्वंद्वी फेडरर बाहर हो चुके हैं. जबकि सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच चोट के कारण होड़ में शामिल नहीं हैं. मौजूदा चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टैन वावरिंका भी चोटिल हैं. 2012 के यूएस चैंपियन ब्रिटेन के एंडी मरे भी कूल्हे की समस्या की वजह से नहीं खेल रहे हैं.
Another INCREDIBLE victory for @delpotrojuan as he defeats Federer 7-5, 3-6, 7-6, 6-4 to reach the #USOpen Semifinals! pic.twitter.com/PSVGcQWICn
— US Open Tennis (@usopen) September 7, 2017