scorecardresearch
 

एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंचे बोपन्ना-मेर्गिया

भारत के रोहन बोपन्ना रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरीन मेर्गिया के साथ गुरुवार को फैबियो फोग्निनी और सिमोन बोलेली के हाथों मिली हार के बावजूद वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना और फ्लोरीन मेर्गिया
रोहन बोपन्ना और फ्लोरीन मेर्गिया

भारत के रोहन बोपन्ना रोमानिया के अपने जोड़ीदार फ्लोरीन मेर्गिया के साथ गुरुवार को फैबियो फोग्निनी और सिमोन बोलेली के हाथों मिली हार के बावजूद वर्ष के आखिरी एटीपी टूर्नामेंट वर्ल्ड टूर फाइनल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गए.

Advertisement

फोग्निनी और बोलेली की पांचवीं वरीय इतालवी जोड़ी ने ओ2 अरेना में पुरुष युगल वर्ग में बोपन्ना-मेर्गिया को तीन सेटों तक खिंचे मुकाबले में 6-1, 1-6, 10-5 से हराया. हार के बावजूद बोपन्ना-मेर्गिया ग्रुप एश/स्मिथ में शीर्ष पर रहे और सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रहे.

पहले सेट में बोपन्ना अपनी सर्विस गंवा बैठे, जिससे फोग्निनी-बोलेली पहले सेट आसानी से जीत गए. लेकिन दूसरे ही गेम में बोपन्ना-मेर्गिया ने बेहतरीन वापसी की और आसानी से जीत हासिल करते हुए स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया. तीसरे सेट में लेकिन प्रतिद्वंद्वी जोड़ियों के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला. अंतत: ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता फोग्निनी-बोलेली की जोड़ी टाई ब्रेकर में यह सेट जीतने में सफल रही, जो इस सीजन में उनकी 26वीं जीत रही.

बोपन्ना-मेर्गिया अब शनिवार को सेमीफाइनल में ग्रुप फ्लेमिंग/मैकेनरो के उप-विजेता से भिड़ेंगे.

Advertisement

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement