scorecardresearch
 

बोपन्ना एक पायदान आगे बढ़े, सोमदेव खिसके

रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल में एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं लेकिन हाल में चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भारत की तरफ से एकमात्र मैच जीतने वाले सोमदेव देववर्मन एकल रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसक गए हैं.

Advertisement
X
रोहन बोपन्ना
रोहन बोपन्ना

रोहन बोपन्ना एटीपी की ताजा विश्व रैंकिंग में पुरुष युगल में एक पायदान ऊपर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, लेकिन हाल में चेक गणराज्य के खिलाफ डेविस कप मुकाबले में भारत की तरफ से एकमात्र मैच जीतने वाले सोमदेव देववर्मन एकल रैंकिंग में दो पायदान नीचे खिसक गए हैं.

Advertisement

डब्ल्यूटीए रैंकिंग में अमेरिकी ओपन की महिला युगल विजेता सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस शीर्ष दो स्थान पर काबिज हैं. सानिया के 10,455 रेटिंग अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर काबिज हिंगिस (9,675) से काफी आगे है.

बोपन्ना पुरुष युगल में भारत के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बने हुए हैं. लिएंडर पेस पहले की तरह 33वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि शीर्ष 100 में शामिल तीसरा भारतीय खिलाड़ी पुरव राजा (94) एक पायदान ऊपर चढ़ा है.

एकल रैंकिंग में युकी भांबरी पहले की तरह 125वें स्थान पर हैं और वह अब भी भारत के नंबर एक एकल खिलाड़ी हैं. सोमदेव हालांकि दो पायदान नीचे 166वें स्थान और साकेत मयनेनी चार पायदान नीचे 199वें स्थान पर खिसक गए हैं.

जीवन नेदुचेझियन ने इस सप्ताह 41 स्थान की लंबी छलांग लगाई और वह शीर्ष 400 में शामिल होने वाले भारत के सातवें खिलाड़ी बन गए. जीवन (364) के अलावा एन विजय सुंदर प्रशांत (364) की रैंकिंग में 15 और सनम सिंह (329) की रैंकिंग में पांच स्थान का सुधार हुआ है.

Advertisement

रामकुमार रामनाथन (216) भी दो पायदान आगे बढ़कर शीर्ष 200 में शामिल होने के अधिक करीब पहुंच गए.

इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement