scorecardresearch
 

FRENCH OPEN: पेरिस में बोपन्ना का कमाल, ग्रैंड स्लैम जीतने वाले चौथे भारतीय बने

भारत की ओर से ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाने वालों में लिएंडर पेस, महेश भूपति, सानिया मिर्जा के बाद 37 वर्षीय रोहन बोपन्ना का नाम जुड़ गया है.

Advertisement
X
चैंपियन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की
चैंपियन बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की

Advertisement

भारत के रोहन बोपन्ना ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय टेनिस खिलाड़ी बन गए. बोपन्ना और कनाडा की गैब्रिएला डाब्रोवस्की की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रेंच ओपन मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में इस जोड़ी ने जर्मनी की अन्ना लीना ग्रोएनेफील्ड और कोलंबिया के रॉबर्ट फारा को कड़े संघर्ष में 2-6, 6-2, 12-10 से मात दी.

भारत की ओर से ग्रैंड स्लैम पर कब्जा जमाने वालों में लिएंडर पेस, महेश भूपति, सानिया मिर्जा के बाद 37 वर्षीय रोहन बोपन्ना का नाम जुड़ गया है. मौजूदा फ्रेंच ओपन में लिएंडर पेस और सानिया मिर्जा के बाहर होने के बाद बोपन्ना ही अकेले भारतीय बचे थे. बोपन्ना दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचे थे. बोपन्ना की जोड़ी ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त आंद्रिया हलावास्कोवा और एडुआर्ड रोजर वेसलीन को 7-5, 6-3 से हराया था.

Advertisement

बोपन्ना 2010 में पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के साथ अमेरिकी ओपन पुरुष युगल फाइनल में पहुंचे थे, जिसमें उन्हें बॉब और माइक ब्रायन ने हराया था.

ग्रैंड स्लैम डबल्स में अब तक बोपन्ना

ऑस्ट्रेलियन ओपन : तीसरे राउंड तक (2008, 2011, 2012, 2014)

फ्रेंच ओपन : क्वार्टर फाइनल (2011, 2016)

विंबल्डन: सेमीफाइनल (2013, 2015)

यूएस ओपन : फाइनल (2010)

ग्रैंड स्लैम मिक्स्ड डबल्स में अब तक बोपन्ना

ऑस्ट्रेलियन ओपन : क्वार्टर फाइनल तक (2013, 2014, 2016, 2017)

फ्रेंच ओपन : विनर (2017)

विंबल्डन: क्वार्टर फाइनल (2013)

यूएस ओपन : क्वार्टर फाइनल (2014)

Advertisement
Advertisement