टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान और भरोसेमंद बल्लेबाज विराट कोहली ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की है. विराट का मानना है कि अगले साल न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया की सहमेजबानी में होने वाले वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए तुरुप का इक्का साबित होंगे.
रोहित को श्रीलंका के खिलाफ आखिरी दो मैचों के लिए टीम में वापस बुलाया गया है. रोहित चोट के चलते अगस्त से टीम से बाहर चल रहे थे. रोहित की तारीफ करते हुए कोहली ने कहा कि मुंबई के 27 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज रोहित को टीम में शामिल होने से टीम में पॉजिटिव एनर्जी आई है.
कोहली ने कहा, 'रोहित के साथ एक अच्छी बात यह है कि वह सफलता या असफलता के कारण अपने खेल में बदलाव नहीं लाते जो एक सकारात्मक बात है.' इंग्लैंड में उंगली में लगी चोट के कारण स्वदेश वापस लौटने के बाद रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ एकमात्र अभ्यास मैच खेला है, जिसमें उन्होंने शतक लगाया.
कोहली ने कहा, 'वह मैदान पर और मैदान से बाहर भी खूब विचार-विमर्श करते हैं. मैं उनसे इससे पहले कई पहलुओं पर चर्चा कर चुका हूं और रोहित हर बार कुछ अच्छी चीजें बताते हैं.' कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे मैच में रोहित से पारी के आगाज कराने का संकेत भी दिया.
कोहली ने कहा, 'इससे पहले वह जिस क्रम पर बल्लेबाजी करते थे अब भी उसी क्रम पर करेंगे.'
- इनपुट IANS