bcci.tv ने शिखर धवन और रोहित शर्मा की बातचीत का एक वीडियो पोस्ट किया है. विशाखापट्टनम टी20 मैच के बाद रोहित अपने सलामी जोड़ीदार शिखर धवन का इंटरव्यू ले रहे हैं.
शिखर धवन लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे थे और श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने लय में वापसी की. रोहित शर्मा को दिए इस इंटरव्यू में शिखर धवन ने बताया वो इस फॉर्म को आने वाले दो बड़े टी20 टूर्नामेंट्स एशिया कप और वर्ल्ड टी20 2016 में बरकरार रखना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि फॉर्म में उनकी वापसी ‘बेसिक्स’ पर ध्यान देने की वजह से हुई है.
धवन ने रोहित से कहा, ‘सबसे पहले मैं सौभाग्यशाली हूं कि मेरा साथी कह रहा है कि मेरी फॉर्म टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. और हां, मैं इसे बेहद सरल बनाए रखता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मैं बेसिक्स पर ध्यान दे रहा हूं. मैं गेंद को हिट करने के बजाय टाइमिंग पर गौर करता हूं.’
धवन ने कहा, ‘हां इस फॉर्मेट में हमें बड़े शॉट्स खेलने पड़ते हैं. मैं यह कोशिश करता हूं कि कम गेंद खाली जाएं ताकि मेरे ऊपर दबाव नहीं बने.’
तीस वर्षीय धवन ने दूसरे मैच में अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना पहला अर्धशतक जमाया और फिर तीसरे मैच में नाबाद 46 रन की पारी खेलकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
रोहित ने जहां अपने साथी की जमकर तारीफ की वहीं धवन ने भारतीय प्रशंसकों से अगले महीने होने वाले वर्ल्ड टी20 2016 के लिए तैयार रहने को कहा. उन्होंने कहा, ‘मैं वही तरीका अपनाउंगा जैसा मैं अभी अपना रहा हूं. यह मेरे अनुकूल है और मैं इसे आगे बढ़ाना चाहूंगा जो मेरे और टीम के लिए अच्छा है. हम दोनों क्रीज पर जाकर भारतीय प्रशंसकों के लिए कुछ खास कर सकते हैं. हम आपको अपनी सीट से उठने के लिए मजबूर करेंगे.’
उन्होंने कहा, ‘और मैं ड्रेसिंग रूम में ऐसा करना जारी रखूंगा ताकि हमारी टीम हार या जीतने पर खुश रहे. यह अलग तरह का पहलू है. हम सभी को खुश रहना चाहिए और हमें केवल एक जिंदगी मिलती है.’ इसमें संदेह नहीं कि वह श्रीलंका के खिलाफ सीरीज जीतने से खुश हैं. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत अच्छा महसूस हो रहा है और हमने सीरीज में शानदार वापसी की और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया.’