scorecardresearch
 

ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर शेयर हो रहे हैं रोहित शर्मा पर बने जोक्स

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर रनों की बारिश कर डाली. रोहित वनडे क्रिकेट में दूसरी डबल सेंचुरी और एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के जड़कर 264 रन बना डाले.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

टीम इंडिया के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने गुरुवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर रनों की बारिश कर डाली. रोहित वनडे क्रिकेट में दूसरी डबल सेंचुरी और एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 173 गेंदों का सामना करते हुए 33 चौके और 9 छक्के जड़कर 264 रन बना डाले.

Advertisement

रोहित अपनी इस आतिशी पारी के बाद से ही ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सऐप पर छा गए हैं. ट्विटर पर #RohitSharma, #Hitman, #WorldRecord गुरुवार रात से ही टॉप ट्रेंड में बना हुआ है. रोहित की तारीफ करते हुए ऐसे जोक्स बने हैं, जो आपको लोटपोट कर जाएंगे.

ट्विटर पर छाए रोहित शर्मा पर बने जोक्स-








इस मामले में फेसबुक भी पीछे नहीं रहा. फेसबुक पर भी लोगों ने रोहित शर्मा पर जमकर जोक्स बनाए और शेयर किए.

1- रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ भगवान राम के बाद दूसरे बेस्ट परफॉर्मर बन गए हैं.
2- जब रोहित शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तो उनके पड़ोसी अपने बच्चों से कह रहे होंगे, 'देखो शर्माजी का बेटा, 260 रन ओडीआई में, कुछ सीखो.'
3- अब तो जादू भी कनफ्यूज्ड है कि उसने पॉवर 'रोहित मेहरा' को दी थी या 'रोहित शर्मा' को.

Advertisement

व्हाट्सऐप पर भी रोहित शर्मा को लेकर जोक्स खूब फॉरवर्ड किए जा रहे हैं.

1- अगर श्रीलंका की टीम आज के मैच में 265 रन बना लेती है तो रोहित शर्मा आज का मैच हार जाएंगे: आलिया भट्ट!
2- रोहित शर्मा से बोला श्रीलंकाः भाई, मछुआरे ले लो, हमें छोड़ दो.
3- अरविंद केजरीवाल ने श्रीलंकाई गेंदबाजों के खिलाफ जांच कमिटी बनाने की मांग की है.
4- रोहित शर्मा आज अगर 250 रन बना पाए तो सिर्फ चाचा नेहरू की वजह सेः राहुल गांधी.
5- रोहित शर्मा अंबानी और अडाणी के एजेंट हैं. 250 इतना बड़ा स्कोर है कि कोई आम आदमी नहीं बना सकता. हम रोहित शर्मा के टैलेंट का विरोध करते हैं: आम आदमी पार्टी.
6- श्रीलंका ने वेस्ट इंडीज से मुआवजा मांगा है. वेस्ट इंडीज के सीरीज बीच में छोड़कर जाने का सबसे ज्यादा नुकसान श्रीलंका को हुआ. अब समझ में आ गया कि वेस्ट इंडीज वाले बीच में सीरीज छोड़कर क्यों भाग गए.

Advertisement
Advertisement