scorecardresearch
 

कंधे में चोट के चलते रोहित शर्मा चैंपियंस लीग टी-20 से बाहर

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान ही उंगली में फ्रैक्चर के कारण भारतीय टीम से बाहर हो चुके रोहित शर्मा को अब कंधे में भी चोट लग गई है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा चैंपियंस लीग टी-20 टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड दौरे के दौरान ही उंगली में फ्रैक्चर के कारण भारतीय टीम से बाहर हो चुके रोहित शर्मा को अब कंधे में भी चोट लग गई है. बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी के फिजियो ने बताया कि इस चोट के चलते रोहित अगले चार हफ्ते तक मैदान से बाहर रहेंगे.

Advertisement

हालंकि इसी हफ्ते से ही रोहित एनसीए में फिजियो की देख रेख में सुधार कार्यक्रम में भाग लेंगे. हालांकि अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ शुरू हो रही घरेलू सीरीज में रोहित खेल पाएंगे या नहीं, इस पर संशय अभी बरकरार है. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज 8 अक्टूबर से कोच्चि में शुरू होगी.

फिलहाल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में अब मुंबई इंडियंस को नया कप्तान चुनना पड़ेगा. हालांकि 2011 में इस टीम ने हरभजन सिंह की कप्तानी में चैंपियंस लीग का खिताब जीता था और उम्मीद जताई जा रही है कि एक बार फिर टीम की कमान भज्जी के हाथों में ही दी जाएगी. हरभजन सिंह के अलावा कप्तानी की दौड़ में लसिथ मलिंगा और केरोन पोलार्ड का नाम भी शामिल है.

Advertisement
Advertisement