आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में नाबाद 141 रनों की धमाकेदार पारी खेलने वाले रोहित शर्मा ने कहा है कि यह उनके 6 साल के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
रोहित ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, 'बेशक वनडे क्रिकेट में यह मेरी सबसे अच्छी पारी थी. भारतीय टीम में अपने 6 साल के दौरान मैं लक्ष्य का पीछा करने के सर्वश्रेष्ठ दिन का हिस्सा रहा. मैं बहुत खुश हूं कि मैंने शुरुआती रनों को एक बड़े स्कोर में तब्दील किया लेकिन ज्यादा संतुष्ट इस बात को लेकर हूं कि टीम ने एक मुश्किल लक्ष्य हासिल किया.'
123 गेंदों में 141 रन बनाने वाले रोहित ने कहा कि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने एक बार भी नहीं सोचा था कि यह लक्ष्य हासिल नहीं किया जा सकता.
उन्होंने कहा, 'हम जानते थे कि लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल होगा पर नामुमकिन नहीं. मैंने और शिखर ने अच्छी शुरूआत की और फिर कुछ बेहतरीन शॉट खेल कर विराट वनडे क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने वाले भारतीय बन गए.'