scorecardresearch
 

रोहित शर्मा ने खेली बडी पारी, बनाए 209 रन

बैंगलोर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर के शानदार शतक से मैच रोमांचक हो गया है. ऑस्ट्रेलिया ने 38 ओवर में 293 रन बना लिए हैं, लेकिन उसके 8 विकेट गिर चुके हैं. फॉकनर ने 57 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

बैंगलोर में खेले गए सातवें और आखिरी मैच की पहली पारी में रोहित शर्मा ने जबरदस्त बल्लेबाजी की. वे विश्व के तीसरे ऐसे खिलाड़ी बने, जिन्होंने वनडे मैच में 200 रन बनाए हैं. उन्होंने 158 गेंदें खेलीं और 209 रन बनाए. इसमें 16 छक्के और 12 चौके शामिल हैं.

Advertisement

रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने यह मैच 57 रन से जीत लिया.

रोहित शर्मा से पहले भारत के ही दो खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग 200 या इससे ज्यादा रन बना पाए हैं. सचिन ने नाबाद 200 रन बनाए थे और वीरेंद्र सहवाग ने 219 रन बनाए थे. रोहित शर्मा ने किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक छक्के का रिकॉर्ड भी तोड़ा. रोहित ने अपनी पारी में 16 छक्के जड़े.

अंतिम ओवरों में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हांफे हुए लग रहे थे. रोहित शर्मा मैदान के चारों तरफ चौके और छक्के जड़ रहे थे. अंतिम पांच ओवरों में भारत की ओर से 101 रन बनाए गए. बैंगलोर वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन की याद जरूर आई होगी.

209 रन बनाकर रोहित शर्मा आउट हो गए. लेकिन यह स्कोर अपने आप में बहुत बड़ा था. अपने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेल रही पाकिस्तान की पूरी टीम ने 209 रन बनाए थे.

Advertisement

रोहित शर्मा की धमाकेदार पारी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का पहाड़ सा लक्ष्य दिया है. यदि ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी बल्लेबाजी करती है तो मुकाबला रोचक भी हो सकता है.

सीरीज के सातवें और अंतिम मैच में भारत ने टॉस हारा और ऑस्ट्रेलिया ने उसे पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया. शिखर धवन के साथ रोहित शर्मा ओपनिंग पर उतरे. रोहित ने सधी हुई शुरुआत की और अपनी नजरें गेंद पर टिकाकर रखीं. ओपनिंग अच्छी रही, लेकिन कुल 112 रन के स्कोर पर शिखर धवन आउट हो गए. उन्होंने 57 गेंदों में 60 रन बनाए.

भारत का स्कोरकार्ड
रोहित शर्मा 209 रन (158 गेंद)
शिखर धवन 57 रन (60 गेंद)
विराट कोहली 0 रन (3 गेंद)
सुरेश रैना 28 रन (30 गेंद)
युवराज सिंह 12 रन (14 गेंद)
महेंद्र सिंह धोनी 62 रन (38 गेंद)
रवींद्र जडेजा 0 रन (0 गेंद)

पूरा स्कोरकार्ड देखें

Advertisement
Advertisement