scorecardresearch
 

रोमा ने नपोली को हराया, जुवेंटस ने खिताब जीता

गत चैम्पियन जुवेंटस ने लगातार पांचवीं बार सीरि ए खिताब जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जब रोमा ने दूसरे स्थान पर काबिज नपोली को 1-0 से हराया.

Advertisement
X
फुटबॉल
फुटबॉल

Advertisement

गत चैम्पियन जुवेंटस ने लगातार पांचवीं बार सीरि ए खिताब जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी कर ली जब रोमा ने दूसरे स्थान पर काबिज नपोली को 1-0 से हराया.

जुवेंटस ने 1935 के अपने रिकॉर्ड की बराबरी की जब उसने पहली बार लगातार पांच खिताब जीते थे. वह नपोली से 12 अंक आगे हो गया था जब उसने फियोरेंटिना को 2-1 से मात दी थी.

नपोली को खिताब की दौड़ में बने रहने के लिए रोमा को हर हालत में हराना था लेकिन रादजा एन के 89वें मिनट में किए गए गोल की मदद से रोमा ने जीत दर्ज की.

इनपुटः भाषा

Advertisement
Advertisement