रोमानिया की सिमोना हालेप ने अमेरिका की सेरेना विलियम्स का 24वां ग्रैंड स्लैम जीतने का सपना तोड़ा दिया. हालेप ने सेरेनो का शनिवार को सेंटर कोर्ट पर खेले गए विंबलडन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में मात दे अपना दूसरा ग्रैंड स्लैम जीता. विंबलडन में पहला खिताब जीतने वाली हालेप ने सेरेना को महज 55 मिनट में 6-2, 6-2 से मात दी.
इससे पहले, हालेप 2018 में फ्रेंच ओपन जीत चुकी हैं. वह पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची थीं और सेरेना को मात देने में सफल रहीं. इस मैच में पूर्व विजेता सेरेना वर्ल्ड नंबर-7 हालेप के सामने कहीं नजर नहीं आईं. पहले सेट में हालेप ने शुरुआती चार गेम जीत 4-0 की बढ़त ले ली और इसके बाद सेरेना ने एक गेम अपने नाम किया.
Hail Halep 🇷🇴
The Romanian becomes our new champion after defeating Serena Williams 6-2, 6-2 with a magical performance #Wimbledon | #JoinTheStory pic.twitter.com/wkKcGAl1Ny
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019Advertisement
"She literally played out of her mind. Whenever a player plays that amazing you just have to take your hat off"@serenawilliams, sporting in defeat 👏#Wimbledon pic.twitter.com/vvCcQ25M7n
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019
चार गेम हारने के बाद हालांकि सेरना की वापसी मुश्किल थी. वह वापसी नहीं कर पाईं और सेट हार गईं. दूसरे सेट में शुरुआत में स्कोर 2-2 से बराबर था. यहां से हालेप ने पांचवां गेम अपने नाम कर स्कोर 3-2 किया और फिर सेरेना को कोई मौका नहीं दिया."Have you ever played a better match than that?"
"Never!"@Simona_Halep speaks as a #Wimbledon champion for the first time... pic.twitter.com/0VRfeD628L
— Wimbledon (@Wimbledon) July 13, 2019
हालेप ने जीतने के बाद इस मैच को अपनी जिंदगी का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ मैच बताया है. हालेप ने कहा, 'कभी नहीं, मैंने अपनी जिंदगी में इससे अच्छा मैच कभी नहीं खेला. यह मेरे करियर का सर्वश्रेष्ठ मैच था. सेरेना ने हमेशा हमें प्रेरित किया है इसके लिए उनका शुक्रिया.'
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 ने कहा, 'मैं परेशान थी. मैं जब कोर्ट पर आई तब मेरा पेट खराब था. लेकिन मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने पर ध्यान केंद्रित कर रही थी. मैंने ग्रास पर खेलने के लिए कुछ मैचों में अपने खेल में बदलाव किए हैं.'