रियल मेड्रिड और पुर्तगाल के फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने एजेंट जॉर्ज मेंडेस को उनकी शादी के अवसर पर एक नायाब तोहफा दिया है. करोड़पति रोनाल्डो ने अपने इस एजेंट को ग्रीस का एक द्वीप उपहार के तौर पर दिया.
गौरलतब है कि मेंडेस ने रोनाल्डो के करियर को मैनेज करने में उनकी बहुत मदद की है. मेंडेस रविवार को पुर्तगाल में सांड्रा के साथ विवाह के बंधन में बंधे. रोनाल्डो भी इस अवसर पर शरीक होने पहुंचे. इसी दौरान रोनाल्डो ने अपने इस काबिल एजेंट को शादी का यह नायाब तोहफा पेश किया. रोनाल्डो मेंडेस के बेस्ट मैन भी बने.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस द्वीप के न तो नाम का खुलासा हो सका है न ही इसकी कीमत का. गौरतलब है कि ग्रीस इन दिनों वित्तीय संकट से गुजर रहा है और इससे निबटने के लिए वह कई द्वीपों को बेच भी रहा है.
मेंडेस फुटबॉल के काफी प्रभावशाली एजेंट हैं. वह जेस्टिफ्यूट मेंडेस नाम से बिजनेस चलाते हैं. वह चेल्सी के मैनेजर जोस मोरिन्हो, उनके नए स्ट्राइकर राडामेल फाल्काओ और मैनचेस्टर युनाइटेड के गोलकीपर डेविड दे गिया के सलाहकार भी हैं. 49 वर्षीय मेंडेस 2005 से ही सांड्रा के साथ सिविल पार्टनरशिप में रह रहे हैं और उनके तीन बच्चे भी हैं. स्पेन की एक वेबसाइट के मुताबिक 100 मिलियन यूरो फॉर्च्यून के साथ मेंडेस पुर्तगाल के सर्वाधिक धनी लोगों में शामिल हैं.