scorecardresearch
 

एल-क्लासिको से बहुत पहले: 'क्रिस्टियानो पियक्कड़ है...' गाने पर बार्सिलोना की होगी जांच

स्पेन के शीर्ष लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 'ला लीगा' की हिंसा-रोधी समिति ने लेवांटे और बार्सिलोना के खि‍लाफ जांच का फैसला किया है. यह निर्णय रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कथित रूप से अपमानित करने के इरादे से बने एक गीत को लेकर है.

Advertisement
X
रोनाल्डो की फाइल फोटो
रोनाल्डो की फाइल फोटो

स्पेन के शीर्ष लीग फुटबॉल टूर्नामेंट 'ला लीगा' की हिंसा-रोधी समिति ने लेवांटे और बार्सिलोना के खि‍लाफ जांच का फैसला किया है. यह निर्णय रियल मैड्रिड के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को कथित रूप से अपमानित करने के इरादे से बने एक गीत को लेकर है.

Advertisement

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, रविवार को लेवांटे और बार्सिलोना के बीच हुए ला लीगा के मैच के दौरान दर्शकों के एक समूह ने यह गीत गाया. गीत के बोल थे 'वो तो एक पियक्कड़ है, क्रिस्टियानो एक पियक्कड़ है..' अपने स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेसी की हैट्रिक के बल पर बार्सिलोना ने इस मैच में 5-0 से धमाकेदार जीत दर्ज की.

बताया जाता है कि दर्शकों द्वारा गाया गया यह गीत कुछ ही घंटे पहले रोनाल्डो के 30 साल पूरा होने पर आयोजित जन्मदिन की पार्टी के बारे में था. रियल को पिछले सप्ताह ही ला-लीगा में एटलेटिको मेड्रिड के हाथों मिली हार के बाद रोनाल्डो के जन्मदिन की इस पार्टी को लेकर काफी विवाद हुआ था. मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद ला-लीगा के पर्यवेक्षक ने कहा कि उन्होंने मैच के 65वें मिनट में इस प्रकार का कुछ शोर सुना, जिसे करीब 200 लोग गा रहे थे.

Advertisement

जांच के बाद गाने की बात सच पाए जाने पर बार्सिलोना पर जुर्माना लगाया जा सकता है. साथ ही अगर कोई दर्शक दोषी पाया जाता है तो उस पर भी जुर्माना और स्टेडियम में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है. स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड और बार्सिलोना की प्रतिद्वंद्विता फुटबॉल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्विताओं में से एक है. दोनों के बीच अगला मैच, जिसे एल-क्लासिको कहा जाता है 22 मार्च को है

-इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement