रीयाल मैड्रिड की तरफ से खेलने वाले पुर्तगाल के स्टार स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने का नया यूरोपीय रिकॉर्ड बनाया.
रोनाल्डो ने बायर्न म्यूनिख के खिलाफ खेले गए मैच में दो गोल किए, जिससे उनकी टीम ने यह मैच 4-0 से जीता. इस तरह से रीयाल ने मौजूदा चैंपियन टीम को सेमीफाइनल में कुल 5-0 के अंतर से पराजित किया. रोनाल्डो ने मैच में इस सत्र का 15वां और 16वां गोल दागा और इस तरह से उन्होंने एक सत्र में सर्वाधिक गोल करने के लियोनेल मेसी और जोस अल्ताफिनी के रिकॉर्ड को तोड़ा.
मेसी ने 2011.12 और अल्ताफिनी ने 1962.63 के सत्र में 14.14 गोल किए थे. इस स्टार स्ट्राइकर ने हालांकि कहा कि उन्हें रिकॉर्ड से अधिक खुशी अपनी टीम की खिताबी जीत से होगा. वह फाइनल मैच लिस्बन में अपने देश के दर्शकों के सामने खेलेंगे. रोनाल्डो ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं लेकिन मुझे रिकॉर्ड से अधिक खुशी इस बात की है कि हमारे पास अब मेरे देश में खिताब जीतने का मौका रहेगा.