क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने चौथी बार बैलन डी’ओर का खिताब अपने नाम किया है. फ्रांस फुटबॉल के आयोजकों ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि रियल मैड्रिड के खिलाड़ी के लिए यह साल काफी जबरदस्त रहा. 31 वर्षीय पुर्तगाली खिलाड़ी ने हालिया महीनों में रियल मैड्रिड के साथ चैम्पियंस लीग और पुर्तगाल के साथ यूरोपीयन चैंपियनशिप जीती.
रोनाल्डो ने जीता बैलन डी' ओर खिताब
दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का खिताब उन्हें लंबे समय से बार्सीलोना से उनके प्रतिद्वंद्वी रहे लियोनेल मेसी से विरासत में मिला. सबसे ज्यादा बार बैलन डी’ओर खिताब जीतने के मामले में रोनाल्डो अब मेसी से सिर्फ एक कदम दूर हैं. मेसी ने 5 बार यह खिताब जीता है.
मेसी और ग्रिजमैन को नहीं मिला खिताब
इस बार मेसी खिताब की दौड़ में दूसरे पायदान पर रहे जबकि फ्रेंच स्ट्राइकर एंटोनी ग्रिजमैन तीसरे पायदान पर रहे. फ्रांस फुटबॉल की तरफ से औपचारिक ऐलान से पहले ही कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह खबर आ चुकी थी कि इस बार खिताब के विजेता रोनाल्डो हैं. सोमवार को ही कई जगह रोनाल्डो की एक तस्वीर छपी थी जिसमें वह अपने बालों को गोल्डन रंग से रंगे हुए दिख रहे थे.
टैक्स चोरी के मामले में फंसे रोनाल्डो
दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी रोनाल्डो एक नई मुसिबत में भी फंस गए हैं. रोनाल्डो पर करीब डेढ़ अरब रुपए स्विस बैंक के अलग-अलग अकांउट में जमा किए है. ऐसा कहा जा रहा है कि स्विस बैंक में रोनाल्डो के करीब 2 दर्जन खाते हैं. हालांकि रोनाल्डो ने इस बात से इंकार किया है. स्पेन की मीडिया के अनुसार रियल मैड्रिड क्लब से खेलते हुए रोनाल्डो ने पिछले साल 225 मिलियन यूरो (16 अरब रुपये) की कमाई पर टैक्स बचाने के लिए 20 मिलियन यूरो (143) स्विस बैंक में जमा किया गया था. आयकर विभाग ने दावा किया है कि रोनाल्डो ने स्पेन से बाहर करीब 203.7 मिलियन यूरो की कमाई की, जबकि स्पेन से उन्होंने 23.5 मिलियन यूरो कमाए, लेकिन अपनी कमाई पर उन्होंने टैक्स नहीं भरा.