एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी निशानेबाज रंजन सोढी इस महीने के शुरू में विश्व कप खिताब का बचाव करने वाले पहले भारतीय बनने से डबल ट्रैप रैंकिंग में दोबारा शीर्ष स्थान पर पहुंच गये. सोढी सितंबर में विश्व चैम्पियनशिप के बाद आठवें नंबर पर खिसक गये थे. उन्होंने डबल ट्रैप स्पर्धा में चीन के हु बिनयुआन को करीबी मुकाबले में हराकर स्वर्ण पदक जीता.
पिछले साल ग्वांग्झू में एशियाई खेलों में स्वर्ण जीतकर प्रभावित करने वाले निशानेबाज के लिये यह रैंकिंग नये साल की अच्छी शुरूआत होगी.
सोढ़ी ने बीजिंग और मारीबोर में लगातार विश्व कप पदक जीते और डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत के लिये ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया. उनके लगातार अच्छे प्रदर्शन से उन्हें हाल में फिक्की का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुना गया था.
सोढ़ी ने कहा, ‘शीर्ष तीन में वापसी करना अच्छा है. डबल ट्रैप स्पर्धा काफी प्रतिस्पर्धी है लेकिन मेरा लक्ष्य अगले साल 2012 लंदन ओलंपिक में पदक हासिल करना है.’