scorecardresearch
 

डोपिंग जागरूकता कार्यक्रम चलाएं खेल महासंघ: गिल

कई एथलीटों के डोपिंग में पकड़े जाने के बाद केन्द्रीय खेलमंत्री एमएस गिल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल महासंघों को खिलाड़ियों के लिए डोपिंग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए.

Advertisement
X

Advertisement

कई एथलीटों के डोपिंग में पकड़े जाने के बाद केन्द्रीय खेलमंत्री एमएस गिल ने कहा कि राष्ट्रीय खेल महासंघों को खिलाड़ियों के लिए डोपिंग के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाना चाहिए.

गिल ने कहा, ‘महासंघों को खिलाड़ियों को इसके (डोपिंग) बारे में जागरूक करना चाहिए. महासंघों को अपने खिलाड़ियों के लिए बेहतर तरीके से शिक्षा कार्यक्रम शुरू करना चाहिए ताकि कोई भी अज्ञानता में नहीं पकड़ा जाए.’ एमएस गिल आज यहां राज्यों के खेल मंत्रियों के तीसरे सम्मेलन में बोल रहे थे. इस मौके पर मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री पुरन्देश्वरी देवी भी मौजूद थी.

उन्होंने कहा, ‘एथलीटों के लिए संदेश वही है जो मैं अक्सर देता हूं. यह सच है कि हम राष्ट्रमंडल खेलों में कई सारे पदक चाहते हैं. लेकिन अगर एक (पदक) मिलता है तो वह सम्मान के साथ होना चाहिए.’ गिल ने कहा कि डोपिंग के दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.

Advertisement

उन्होंने कहा ,‘खिलाड़ियों को हम यही संदेश देना चाहते हैं कि हम सम्मान के साथ पदक जीतना चाहते हैं. हमें उम्मीद है कि यह मामला जल्दी निपट जायेगा और दोषियों को कतई बख्शा नहीं जायेगा.’
गिल ने खेल महासंघों से भी अपने खिलाड़ियों को इस मामले में शिक्षित करने की ताकीद की. उन्होंने कहा,‘खेल मंत्रालय तो प्रयास करेगा ही लेकिन खेल महासंघों को भी चाहिये कि वे अपने खिलाड़ियों को जागरूक बनाये ताकि ऐसी घटनायें फिर ना हो.’ गिल ने ये सारी बातें हाल में डोपिंग में पकड़े गए एथलीटों के संदर्भ में कही.{mospagebreak}

खेल मंत्री ने 34वें राष्ट्रीय खेलों को बार-बार स्थगित करने के लिए भारतीय ओलंपिक संघ को लताड़ लगाते हुए कहा कि आईओए को ये खेल किसी भी राज्य को मेजबानी सौंपने से पहले सरकार से मंत्रणा करनी चाहिए.

राष्ट्रमंडल खेलों की तैयारियों के बारे में गिल ने कहा कि राजधानी में लगातार हो रही बारिश से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होने वाले उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियों पर असर पड़ा है.

उन्होंने कहा, ‘लगातार हो रही बारिश चिंता का विषय है. अगस्त के बाद सितंबर में भी बारिश हो रही है. इससे उद्घाटन और समापन समारोह की तैयारियां बाधित हुई है. देखते हैं कि आगे क्या होता है. सब कुछ मौसम पर निर्भर है.’

Advertisement
Advertisement