ग्रेट नॉर्थ रन हाफ मैराथन को रिकॉर्ड समय में ब्रिटिश एथलीट मो फराह ने जीत लिया. उन्होंने 59 मिनट 22 सेकेंड का समय निकाल कर ब्रिटिश एथलीट द्वारा सबसे तेज समय निकाला. हालांकि रेस के अंत में आयोजकों ने इस रेस के दौरान एक एथलीट की मौत की सूचना दी.
आयोजकों की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘हमें ग्रेट नॉर्थ रन में एक प्रतिभागी की मौत पर अफसोस है. हमारी मृतक के परिजनों और मित्रों के प्रति गहरी संवेदना व सहानुभूति है.’
उन्होंने कहा, ‘इस तरह की परिस्थितियों में हमें सख्त प्रक्रिया का पालन करना पड़ता है. हमारी प्राथमिकता मृतक के परिजनों को इस जानकारी से अवगत कराना है.’
इस मैराथन दौड़ में करीब 57,000 लोगों ने हिस्सा लिया. यह दौड़ न्यूकैसल से शुरू होकर साउथ शील्ड्स पर समाप्त हुई. दो बार ओलंपिक विजेता रह चुके मो फराह ने पुरुष स्पर्धा का खिताब बरकरार रखा, जबकि केन्या की मैरी केटनी ने महिला स्पर्धा में जीत दर्ज की.