फीफा में चल रही अंदरूनी उठापटक और भ्रष्टाचार की जांच के बीच अब रूस और कतर की फीफा विश्व कप 2018 और 2022 की मेजबानी खतरे में आ गई है. जैसे कि आरोप हैं, अगर रूस और कतर को मेजबानी दिलाने में किसी भी तरह की रिश्वतखोरी की बात सामने आती है तो उनकी मेजबानी का रद्द होना तय है.
फीफा की ऑडिटिंग तथा कम्प्लायंस कमेटी के प्रमुख डोमेनिको स्काला ने एक स्विस अखबार से कहा, ‘यदि इसके सबूत मिलते हैं कि कतर और रूस ने रिश्वत देकर मेजबानी हासिल की है तो उनसे मेजबानी छीनी जा सकती है.’ हालांकि उन्होंने जोर देकर कहा कि अभी तक ऐसे सबूत नहीं मिले हैं.
फुटबॉल जगत को निराशा के सागर में डुबो देने वाले हालिया भ्रष्टाचार संबंधी मामलों के खुलासे के बाद ये पहला मौका है जब फीफा के किसी सीनियर अधिकारी ने रूस या कतर से विश्व कप की मेजबानी छिनने की आशंका जताई है. इससे पहले ब्रिटेन ने गुरुवार को कहा था कि कतर से मेजबानी छीने जाने की दशा में वो 2022 के फीफा विश्व कप की मेजबानी करने को तैयार है.