scorecardresearch
 

रूसी एथलीट कोटल्यारोवा प्रतिबंधित मेलडोनियम के सेवन की दोषी

रूस की ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी नाडेझदा कोटल्यारोवा, जिन्हें 2013 यूरोपियन एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप में 400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल मिला था को प्रतिबंधित पदार्थ-मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया है.

Advertisement
X
नाडेझदा कोटल्यारोवा
नाडेझदा कोटल्यारोवा

रूस की ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी नाडेझदा कोटल्यारोवा, जिन्हें 2013 यूरोपियन एथलेटिक्स इंडोर चैम्पियनशिप में 400 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल मिला था को प्रतिबंधित पदार्थ-मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया है. उनके कोच सर्गी वोरोब्योव ने इस बात की जानकारी दी.

Advertisement

समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, फरवरी में रूस इंडोर चैम्पियनशिप में उनका परीक्षण किया गया था, जिसके परिणाम में उन्हें प्रतिबंधित पदार्थ मेलडोनियम के सेवन का दोषी पाया गया है. कोटल्यारोवा को इसी समय अदलर में अभ्यास कर रही अपनी टीम को छोड़ना पड़ेगा.

वोरोब्योव ने कहा, ‘यह दवाई खिलाड़ी को डॉक्टरों ने दी थी. वह पिछले छह महीनों से इसका सेवन कर रहीं थीं.’

उन्होंने कहा, ‘किसी ने भी हमें इस दवाई के बारे में कभी नहीं बताया. सच यह है कि इस समय हालात अजीब हैं. हम हालात सुधरने का इंतजार कर रहे हैं.’

इनपुटः IANS

Advertisement
Advertisement