साल 2006 के दिसंबर माह में जब भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर थी तो हर किसी के जहन में एक ही सवाल था कि आखिरकार उन पेस और बाउंस भरी पिचों पर मजबूत अफ्रीकी टीम के खिलाफ कौन कमाल करेगा. फिर भारतीय टीम में एक नया सितारा उभरता है, तेज गेंदबाज एस श्रीसंत.
मैच में श्रीसंत की गेंदबाजी इतनी धारदार थी कि कमेंट्री में मौजूद सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री उन्हें 'स्विंग का किंग' बुलाने लगे. आउट स्विंग हो या इन स्विंग, उनकी गेंदें दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों से मानो कई सवाल पूछ रही थीं.
कुछ इसी अंदाज में श्रीसंत का करियर भी 'इनस्विंग और आउटस्विंग' भरा रहा है. चौंकाने वाली बात यह रही कि ज्यादातर मौकों पर तेज गेंदबाज खुद ही 'क्लीन बोल्ड' हो गए. चाहे टी20 लीग के पहले सीजन में SlapGate का मुद्दा रहा हो या अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैदान पर विपक्षी खिलाड़ियों पर निजी छींटाकशी. पर इस बार तो उन्होंने सारी हदें पार कर दीं. श्रीसंत मैच फिक्सिंग के दलदल में फंसते नजर आ रहे हैं.
एक नजर एस श्रीसंत के विवादित करियर पर.
2006: मैदान पर ही 'डिस्को डांस'
दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज आंद्रे नेल को लॉन्ग ऑफ पर छक्का मारने के बाद श्रीसंत का वो डांस आज भी हर किसी को याद है. स्थिति यह थी मैच की कमेंट्री कर रहे हर्षा भोगले अपनी हंसी को कई मिनट तक रोक नहीं पाए.
2007: एंड्रयू सायमंड्स संग 'याराना'
जब ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आई तो वनडे सीरीज के दौरान श्रीसंत और सायमंड्स के बीच एक-दो मौकों पर छींटाकशी हुई. पर श्रीसंत इस 'याराने' को दूसरे ही स्तर पर लेकर चले गए. एक मैच में जब एंड्रयू सायमंड्स आउट होकर पैवेलियन लौट रहे थे तो श्रीसंत ड्रिंक्स पहुंचाने के बहाने मैदान पर आए और सायमंड्स पर अपनी भड़ास निकाल दी. गौर करने वाली बात है कि श्रीसंत इस मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे.
2007: 'अंग्रेजों' को भी नहीं बख्शा
ट्रैंट ब्रिज में खेला गया यह मुकाबला जेली बीन्स के अलावा माइकल वॉन के साथ एस श्रीसंत के टकराव के लिए याद किया जाएगा. यही नहीं, इस मुकाबले में केविन पीटरसन के सिर पर बीमर गेंद से 'हमला' आज भी सबके जहन में है. इन व्यवहारों के कारण उन पर मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना लगा था.
2008: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़ कांड
श्रीसंत-हरभजन थप्पड़ विवाद 2008 में हुआ था. यह सबकुछ पंजाब-मुंबई मैच के दौरान ही हुआ था जब श्रीसंत ने हरभजन पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया था और वह काफी देर तक मैदान में रोते रहे थे.
2009: हेडन पर निकाली 'भड़ास'
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने एस श्रीसंत के एक ओवर में तीन छक्के जड़ डाले. जिसके बाद श्रीसंत अपना आपा खो बैठे और हेडन को जमकर खरी-खोटी सुनाई. मैच के बाद हेडन ने कहा था कि श्रीसंत overrated गेंदबाज हैं.
2010-11: 'क्या करें श्रीसंत पर कंट्रोल ही नहीं होता'
दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर एस श्रीसंत ने एक मैच में ऐसा व्यवहार किया कि कप्तान धोनी भी बोल पड़े कि श्रीसंत पर कंट्रोल करना आसान नहीं. इस मैच के दौरान श्रीसंत द्वारा ग्रीम स्मिथ और पॉल हैरिस के साथ छींटाकशी का मामले सामने आया. बाद में पता चला कि श्रीसंत ने ग्रीम स्मिथ और पॉल हैरिस पर बेहद ही निजी टिप्पणियां की थी.
2013: भज्जी-श्रीसंत थप्पड़कांड पार्ट-2
टी20 लीग के छठे सीजन के दौरान क्रिकेटर श्रीसंत बहुत नाराज हो गए. इसका कारण था भज्जी थप्पड़ कांड (स्लैपगेट) का फिर से जिक्र होना. श्रीसंत ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा था, ‘ मैच के दौरान गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुए तकरार की खबर की तुलना भज्जी स्लैपगेट के की गई. बहुत हो चुका. अब मैं चुप नहीं रहूंगा.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘भज्जी ने मुझे कभी थप्पड़ नहीं मारा. मैंने उस मैच को ठीक उसी तरह से खेला जैसा मैं हमेशा से खेलता आ रहा था. लेकिन हम हार गए और मुंबई का कप्तान होने की वजह से वो (भज्जी) बहुत गुस्से में थे.’ श्रीसंत ने आगे लिखा, ‘भज्जी को अपने गुस्से पर कोई कंट्रोल नहीं है और एक बात मैं साफ कर देना चाहता हूं कि बोर्ड के पास इस वीडियो का फुटेज है. साथ ही नानावती सर भी इस पूरी सच्चाई को जानते हैं.’