आईपीएल-6 में स्पॉट फिक्सिंग में फंसे क्रिकेटर एस श्रीसंत ने कहा कि वो निर्दोष हैं और उन्होंने कभी स्पॉट फिक्सिंग नहीं की. श्रीसंत ने साथ ही कहा कि उन्होंने कोई गलत काम नहीं किया है.
श्रीसंत के मुताबिक, ‘मैं निर्दोष हूं और मैंने कोई गलत काम नहीं किया है. मैं कभी भी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा हूं.’ श्रीसंत की ओर से वकील रेबेका जॉन द्वारा मीडिया को भेजे ईमेल में क्रिकेटर ने कहा, ‘मैं कभी भी किसी स्पॉट फिक्सिंग में शामिल नहीं रहा हूं और मैं हमेशा खेल की भावना से ही खेला हूं.’
श्रीसंत को मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट सौम्या चौहान ने पांच और दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. श्रीसंत ने कहा कि एक क्रिकेटर के रूप में उन्हें आलोचना और सराहना दोनों मिली है.
उन्होंने कहा, ‘...मैं जीवन के एक कठिन दौर से गुजर रहा हूं.’ बयान में उन्होंने कहा, ‘मुझे अपनी न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है और मैं आश्वस्त हूं कि आने वाले समय में मैं निर्दोष साबित हो जाऊंगा तथा सम्मान के साथ साथ गरिमा फिर से बहाल होगी.’
ब्लू टी शर्ट और जींस पहने श्रीसंत अदालत कक्ष में मीडियाकर्मियों और वकीलों की भारी तादाद से बेपरवाह दिख रहे थे.