दक्षिण अफ्रीका जनवरी में दो टेस्ट और तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलने के लिए पिछले 14 वर्षों में पहली बार पाकिस्तान का दौरा करेगा.
टेस्ट मैच कराची और रावलपिंडी में जबकि तीनों टी20 मैच लाहौर में खेले जाएंगे. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बयान में कहा, ‘दक्षिण अफ्रीका की टीम 16 जनवरी को कराची पहुंचेगी और नेशनल स्टेडियम कराची में 26 से 30 जनवरी के बीच पहला टेस्ट मैच खेलेगी.’
CONFIRMED: SA tour to Pakistan 🏏@OfficialCSA is pleased to confirm that the #Proteas men’s team will travel to @TheRealPCB for their first tour since 2007. It will consist of a two-match Test and a three-match T20 series.
— Cricket South Africa (@OfficialCSA) December 9, 2020
👉 https://t.co/a9UdLiSMcR#PAKvSA #SeeUsOnThePitch pic.twitter.com/IbYX3FHTf3
इसमें कहा गया है, ‘इसके बाद वह रावलपिंडी का दौरा करेगी जहां 4 से 8 फरवरी के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. गद्दाफी स्टेडियम लाहौर में 11, 13 और 14 फरवरी को तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जाएंगे.’
दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी बार 2007 में पाकिस्तान का दौरा किया था. तब उसने कराची टेस्ट 160 रनों से जीतकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की थी. इसके बाद 2010 और 2013 की सीरीज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेली गई थी.