गेंदबाज प्रास्पर उत्सेया की हैट्रिक और कुल पांच विकेट की बदौलत जिम्बाब्वे ने दक्षिण अफ्रीका को 231 रन पर समेट दिया. इस तरह से उत्सेया जिम्बाब्वे के वनडे क्रिकेट इतिहास में हैट्रिक लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. जिम्बाब्वे, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह त्रिकोणीय सीरीज खेली जा रही है.
उत्सेया के इस शानदार प्रदर्शन के बाजवूद उनकी टीम मैच हार गई. दक्षिण अफ्रीका के 232 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे की टीम 170 रन पर ही सिमट गई. उत्सेया ने क्विंटन डि काक (76), रिली रोसोयु (00) और डेविड मिलर (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके हैट्रिक बनाई. उन्होंने फिरकी का जादू चलाकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 36 रन देकर पांच विकेट चटकाए.
दक्षिण अफ्रीका की टीम एक समय 25 ओवर में बिना विकेट खोए 142 रन बनाकर बेहद मजबूत स्थिति में दिख रही थी, लेकिन ऑफ स्पिनर उत्सेया ने मैच का रुख ही बदल दिया. उन्होंने सबसे पहले हाशिम अमला (66) को स्टंप कराके जिम्बाब्वे को पहली सफलता दिलाई. उत्सेया ने अपने अगले ओवर में डि काक को पवेलियन भेजा जबकि अगली दो गेंदों पर रोसोयु और मिलर की पारी का भी अंत किया, जिसके बाद जिम्बाब्वे की टीम ने खूब जश्न मनाया.
उत्सेया से पहले जिम्बाब्वे की ओर से सिर्फ इडो ब्रांडेस की वनडे में हैट्रिक ले पाए थे. उत्सेया ने 31वें ओवर में जब जेपी डुमिनी (02) को एलबीडब्ल्यू आउट किया तो दक्षिण अफ्रीका की टीम 39 गेंद में 13 रन जोड़कर पांच विकेट गंवा चुकी थी. ये सभी पांच विकेट उत्सेया के खाते में गए. स्पिनर जान न्युंबू ने भी इसके बाद अपना प्रभाव छोड़ा. उन्होंने 42 रन देकर तीन विकेट चटकाए.
ऑफ स्पिनर न्युंबू ने फाफ डु प्लेसिस (15), रेयान मैकलारेन (06) और डेल स्टेन (10) को पवेलियन भेजा. इमरान ताहिर (नाबाद 23) और आरोन फांगिसो (13) ने हालांकि अंतिम विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी करके दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.