क्या कोई इतना खूबसूरत हो सकता है कि लोग उसे उसके पेशे में 'मिसफिट' बताने लगें? कजाखस्तान की एक युवा वॉलीबॉल खिलाड़ी के साथ इन दिनों ऐसा ही हो रहा है. 17 साल की सबीना ऑल्तिनबिकोवा अपनी खूबसूरती के चलते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई हैं.
Doll! Cutest and prettiest volleyball player
I've seen. #Sabina O_O pic.twitter.com/HaVirtHgMW
— sofia hannah
(@fyeahsofy) July 27,
2014
पिछले हफ्ते उन्होंने ताइपेई में हुए एक वॉलीबॉल टूर्नामेंट में कजाखस्तान की जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व किया था. इसके कुछ ही दिनों में वह सोशल मीडिया पर स्टार बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर बहुत तेजी से बढ़े हैं और ट्विटर पर भी लोग उनके बारे में बात कर रहे हैं.
चीनी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने भी लिखा है कि 6 फुट लंबी इस युवा खिलाड़ी को अपने लुक की वजह से मीडिया और लोगों का खासा अटेंशन मिल रहा है. ट्विटर पर लिखने वाले तो यहां तक लिख रहे हैं कि सबीना 'टू क्यूट टु प्ले वॉलीबॉल' हैं, यानी इतनी क्यूट कि उन्हें वॉलीबॉल का थकाऊ खेल उनके लिए फिट नहीं है.
अचानक मिली यह प्रसिद्धि सबीना के लिए भी चौंकाने वाली है. वेबसाइट वेस्टी से बातचीत में उन्होंने कहा, 'सच बताऊं तो मैं बहुत चौंक गई हूं. मैं एक कजाखस्तान की एक सिंपल लड़की हूं जो अपने देश की टीम को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में ऊपर ले जाना चाहती है. लेकिन अब मुझे पब्लिसिटी ने घेर लिया है.' उन्होंने ट्विटर पर भी लिखा कि वह अपना ध्यान सिर्फ वॉलीबॉल पर लगाना चाहती हैं.
सबीना की खूबसूरती उनके कोच के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है. नुरलान सादिकोव का कहना है कि उनका काम मुश्किल हो गया है. उन्होंने एक वेबसाइट से कहा, 'ऐसे काम करना तो नामुमकिन है. दर्शक ऐसे बर्ताव करते हैं जैसे चैंपियनशिप में सिर्फ एक खिलाड़ी खेल रही है.'
जब सबीना की मां से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सबीना हमेशा से मॉडल बनना चाहती थी, लेकिन बतौर मां-बाप हम इस बात के खिलाफ थे.
सबीना की टीम टूर्नामेंट में सातवें नंबर पर रही. इस दौरान सबीना का ज्यादातर समय बेंच पर ही बीता.
I want to concentrate on playing volleyball and became famous was not anything else I hope I do all the best and hope to play in Rio 2016
— Sabina Altynbekova (@altynbekova_20) July 26, 2014
देखें वीडियो भी