वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी विवियन रिचर्ड्स का कहना है कि सचिन तेंदुलकर 50 साल की उम्र तक खेल सकते हैं. साथ ही रिचर्ड्स ने यह भी कहा कि संन्यास लेने का फैसला सचिन पर छोड़ देना चाहिए.
टी-20 लीग की दिल्ली टीम के सलाहकार रिचर्ड्स ने कहा कि खेल के लिए दिए गए योगदान के लिए हमें सचिन की सराहना करनी चाहिए. लोगों को उन्हें संन्यास लेने की सलाह देना बंद करना चाहिए. 'सचिन ने खेल के लिए जो कुछ भी किया है उसके लिए हमें उनकी सराहना करनी चाहिए. किसी को भी उन्हें यह नहीं पूछना चाहिए कि आप कब संन्यास ले रहे हैं. वह आधुनिक समय के दिग्गज खिलाड़ी हैं. अगर सचिन 50 साल तक क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो उन्हें खेलने दें. यह केवल सचिन पर छोड़ देना चाहिए कि वह कब संन्यास लेंगे.'
वहीं, चैम्पियंस ट्रॉफी के संभावितों में नहीं चुने गए वीरेंद्र सहवाग के बारे में रिचर्ड्स ने कहा कि सहवाग एक खतरनाक खिलाड़ी हैं. वह सहवाग जैसे बल्लेबाज को हमेशा अपनी टीम में स्थान देंगे. 'सहवाग का टीम में चुनाव करना मेरे हाथ में नहीं है. सभी जानते हैं कि वह शानदार खिलाड़ी हैं. वह अभी फॉर्म में नहीं हैं और सभी खिलाड़ियों के साथ ऐसा होता है. सहवाग जैसे बल्लेबाज को हमेशा मेरी टीम में स्थान मिलेगा.'
सहवाग को झांसा देने वाली सलाह के बारे में पूछने पर रिचर्ड्स ने कहा, 'यह बात महत्व नहीं रखती है कि खिलाड़ी कितना खतरनाक है. ऐसा समय आता है जब चीजें आपके अनुसार नहीं होती हैं, तो एक या दो रन लेने में क्या बुराई है. इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा वक्त क्रीज पर बिताना चाहिए. क्रिस गेल को देख लीजिए, वह शुरू से लेकर अंत तक खेल रहे हैं.'