खेल, बॉलीवुड और राजनीति जगत में कई प्रेमी जोड़े हुए जिनकी लव स्टोरीज़ एक मिसाल बन गईं. वैलेंटाइन के मौके पर हम इन सभी लव कपल्स को सलाम करते हैं. कुछ दिन पहले हमने एक पोल किया था और आपसे पूछा था कि आपकी फेवरेट जोड़ी कौन है. खेल में 5, राजनीति और बॉलीवुड में हमने आपको 6-6 ऑप्शन भी दिए थे.
अब इस पोल के नतीजे आ चुके हैं. सबसे पहले बात खेल जगत की. खेल में हमारे ऑप्शन थे- सचिन तेंदुलकर- अंजलि तेंदुलकर, सौरव गांगुली- डोना गांगुली, नवाब पटौदी- शर्मिला टैगोर, महेश भूपति- लारा दत्ता और एम एस धोनी- साक्षी धोनी. इस पोल के लिए 871 लोगों ने वोट किया.
इस दौरान भूपति-लारा को सबसे कम 2.5 प्रतिशत वोट मिले, नवाब पटौदी-शर्मिला के जोड़े को 4.8 प्रतिशत वोट ही मिला. दादा के नाम से मशहूर गांगुली और उनकी पत्नी डोना के लिए 12.6 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. धोनी-साक्षी दूसरे नंबर पर रहे और उनके लिए 25.8 प्रतिशत वोटिंग हुई. और जीत का ताज सजा सचिन और अंजलि के सिर. दोनों के लिए 54.3 प्रतिशत पाठकों ने वोट किया.
खेल में बेस्ट 'पार्टनरशिप' सचिन और अंजलि की...
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम सुनते ही जहन में जो पहली चीज आती है वो क्रिकेट है. लेकिन जितना शानदार सचिन का क्रिकेटिंग करियर है उतनी ही उनकी लवस्टोरी भी. सचिन और अंजली के बीच 'लव एट फर्स्ट साइट' हुआ. दोनों ने एकदूसरे को पहली बार मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखा था. 1990 में सचिन अपने पहले क्रिकेटिंग टूर से लौट रहे थे और अंजली अपनी मां को रिसीव करने आई थीं. इसके बाद सचिन और अंजली एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिले. दोनों ने पांच साल डेट की. अंजली सचिन से 6 साल बड़ी हैं और पेशे से डॉक्टर थीं. सचिन के लिए क्रिकेट जुनून है तो अंजली को क्रिकेट का C भी नहीं पता था. सचिन से मिलने के बाद उन्होंने क्रिकेट के बारे में पढ़ना शुरू किया. 1995 में दोनों ने शादी कर ली और उसके बाद से ही साथ हैं. अंजली ने परिवार के लिए अपना करियर छोड़ा. सचिन ने जब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था तो उन्होंने अपनी फेयरवेल स्पीच में कहा था- 'जब मैं अंजलि से पहली बार मिला, वह जिंदगी का एक खुशनुमा पल था. हमारी शादी होने के बाद वे हमेशा मेरे साथ खड़ी रहीं. डॉक्टर होने के नाते उनके सामने बहुत अच्छा करियर था, लेकिन जब हमने परिवार बढ़ाने के बारे में सोचा तो उन्होंने अपने करियर को त्याग दिया और मुझे कहा कि आप खेलना जारी रखो. मेरे साथ रहने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. अंजलि मेरी जिंदगी की बेस्ट पार्टनर है.'
दूसरा पोल था राजनीति का. राजनीति में लव कपल्स के लिए 407 लोगों ने वोट किया. रॉबर्ट वाड्रा-प्रियंका गांधी की जोड़ी को महज 8.1 प्रतिशत लोगों का वोट मिला, इंदिरा गांधी-फिरोज गांधी के लिए 9.5 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. यूपी के सीएम अखिलेश और उनकी पत्नी के लिए 14.4 जबकि सचिन पायलट और सारा पायलट के नाम पर 14.9 प्रतिशत वोट आए. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को 18.8 लोगों ने वोट किया लेकिन इस मैदान में बाजी मार गए लालू-राबड़ी. लालू और राबड़ी के लिए 34.2 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.
लालू और राबड़ी की 'प्रेम कहानी...'
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय रेल मंत्री रह चुके लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी की लव स्टोरी उनकी शादी के बाद शुरू हुई. दोनों के बीच प्यार हर साल छठ, होली जैसे त्योहार पर देखने को मिलता रहता है. दोनों की शादी 1 जून 1973 को हुई थी. शादी को 41 साल हो चुके हैं समय के साथ दोनों का प्यार भी बढ़ा है. दोनों की 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. लालू के जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव आए लेकिन राबड़ी हर कदम पर उनके साथ खड़ी रहीं. लालू जेल गए तो राबड़ी राजनीति में भी आईं, राजनीति की बारीकियां सीखी और मुख्यमंत्री भी बनी. अब इन दोनों के बीच प्यार तो शादी के बाद शुरू हुआ लेकिन ये प्यार भी बन गया एक मिसाल...
तीसरा और आखिरी पोल था बॉलीवुड के लव कपल्स के लिए. इसके लिए कुल 653 लोगों ने वोट किया. ऋषि कपूर और नीतू कपूर के लिए सबसे कम 3.9 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. नवाब सैफ अली खान और बेबो के लिए भी महज 5.2 प्रतिशत लोगों ने वोट डाला. किंग खान और गौरी के नाम 15.6 प्रतिशत वोट आया, तो वहीं अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के लिए उम्मीद से कम 17.1 प्रतिशत वोट आए. रितेश देशमुख और जेनेलिया के क्यूट कपल के लिए 25.3 प्रतिशत लोगों ने वोट किया. और यहां बाजी मारी अजय देवगन और काजोल ने. इन दोनों के नाम पर 32.8 प्रतिशत लोगों ने वोट किया.
अजय-काजोलः 'अपोजिट अट्रैक्ट्स...'
अंग्रेजी में एक कहावत है 'अपोजिट अट्रैक्ट्स' अजय देवगन और काजोल की लव स्टोरी पर ये बिल्कुल सटीक कहावत है. काजोल बहुत मस्त और जिंदादिल हैं जबकि अजय एकदम सीरियस और शाई. दोनों ने चार साल डेट करने के बाद 24 फरवरी 1999 को शादी कर ली थी. जब काजोल और अजय के लव अफेयर की खबरें आई थीं तब कहा जा रहा था कि इनका रिलेशन ज्यादा टाइम तक नहीं रहेगा, लेकिन ये कपल शुरू से अब तक साथ है. दोनों ने शादी के बाद भी कई उतार-चढ़ाव देखे लेकिन इनके बीच कभी दूरियां नहीं आई. ऐसी खबरें आई थीं कि शादी के बाद अजय का किसी कम उम्र की एक्ट्रेस के साथ अफेयर चल रहा है, जिस पर काजोल ने कहा था, 'मुझे पता है कि फिल्म इंडस्ट्री कैसी है और कैसी बाते होती हैं, जब तक दो लोगों के बीच पूरा ट्रस्ट न हो वो साथ नहीं रह सकते.' इतना ही नहीं शादी के शुरुआती सालों में कहा जा रहा था कि अजय के घरवालों से काजोल की बनती नहीं है लेकिन काजोल इन सारी खबरों को बकवास करार दिया था. परिवार की जिम्मेदारी आने के बाद काजोल ने बॉलीवुड से ब्रेक भी लिया. काजोल की पहली प्राथमिकता हमेशा से उनका परिवार ही रहा है.