scorecardresearch
 

200वां टेस्ट खेलकर सचिन लेंगे क्रिकेट से संन्यास, क्रिकेट के सूरमाओं ने बताया ऐतिहासिक पल

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर सचिन संन्यास ले सकते हैं.

Advertisement
X
सचिन तेंडुलकर
सचिन तेंडुलकर

टीम इंडिया के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर सचिन संन्यास लेंगे.

Advertisement

PHOTO: सचिन के शतकों की कहानी...

सचिन ने बीसीसीआई अध्यक्ष श्रीनिवासन को फोन पर जानकारी दी कि वो अपने 200वें टेस्ट के बाद संन्यास लेंगे. उन्होंने मुंबई में आखिरी टेस्ट मैच खेलने की इच्छा जताई है. भारत और वेस्टइंडीज की क्रिकेट टीमों के बीच अगले महीने दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है. दूसरा टेस्ट मैच 14 नवंबर से मुंबई में खेला जाना है. इसी मैच के बाद संन्‍यास लेंगे सचिन. इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 6 नवबर से खेला जाना है. इसके आयोजन स्थल के नाम की घोषणा अभी नहीं हुई है.

PHOTO: क्रिकेट की दुनिया में सचिन के दो दशक

रिटायरमेंट के फैसले के बाद सचिन तेंदुलकर ने कहा कि ये उनके लिए कठिन समय है. उन्‍होंने कहा, 'मैंने 24 साल क्रिकेट को दिए. देश के लिए खेलना मेरा सपना था. बिना क्रिकेट जीवन की कल्‍पना भी मुश्किल है. यह मेरे लिए कठिन समय है. मैं अपने फैन्‍स और परिवार का शुक्रिया करना चाहता हूं.'

Advertisement

बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने सचिन की ओर से एक बयान जारी किया, जिसमें इस बात का जिक्र है कि वह 200वें टेस्ट मैच के बाद टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. सचिन एकदिवसीय मैचों से पहले ही संन्‍यास ले चुके हैं. उन्होंने हाल ही में हुई चैम्पियंस लीग के साथ ही पेशेवर ट्वेंटी-20 क्रिकेट से भी सन्यास की घोषणा की थी.

VIDEO: खुद करूंगा फैसला, कब लेना है संन्यास

सचिन पहले ही वनडे इंटरनेशनल और टी-20 मैचों से संन्यास ले चुके हैं. बल्लेबाजी की अगर बात करें तो इंटरनेशनल क्रिकेट में शतकों का शतक बना चुके सचिन ने शायद की कोई रिकॉर्ड बाकी छोड़ा है.

सचिन अब तक 198 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, इस दौरान उन्होंने 51 शतक जड़े हैं, हालांकि पिछले दो साल उनके लिए कुछ खास नहीं रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट शतक 2011 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा था.

बीसीसीआई प्रमुख एन. श्रीनिवासन ने अपने बयान में कहा कि सचिन निसंदेह भारत के महानतम क्रिकेट स्टार हैं. उन्‍होंने कहा, 'सचिन जब से बुची बाबू क्रिकेट खेलने चेन्नई आया करते थे, तब से ही मैं उनका प्रशंसक रहा हूं. वह बिना संदेह भारत के महानतन क्रिकेट स्टार हैं. सचिन को तो विश्व की महानतम खेल हस्तियों में शुमार किया जाना चाहिए. वह सही मायने मे भारतीय क्रिकेट के दूत हैं. सचिन की तरह किसी ने क्रिकेट की सेवा नहीं की है. वह हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं, हालांकि हम में से ज्‍यादातर लोग सचिन के बिना भारतीय क्रिकेट की कल्पना नहीं कर सकते.'

Advertisement

सचिन के आंकड़े पर एक नजर
198 टेस्ट मैचों में सचिन तेंदुलकर ने 53.87 की औसत से 15,837 रन बटोरे. सचिन ने अपने 25 सालों के क्रिकेट करियर में सचिन ने 51 शतक और 67 अर्धशतक जड़े. सचिन का टेस्ट क्रिकेट में उच्चतम स्कोर 248 नॉट आउट है जो उन्होंने बांग्लादेश में 2004 में बनाया था.

पढ़ें: जहां सचिन, वहां सफलता, वहीं खिताब

सचिन ने टेस्ट क्रिकेट में 6 बार दोहरा शतक भी जड़ा है. अपने करियर में सचिन जहां 33 बार नॉट आउट रहे वहीं 14 बार वह खाता खोलने में नाकाम रहे. टेस्ट में सचिन अनियमित लेकिन बहुत उपयोगी गेंदबाज थे. हालांकि उनके कुल 45 विकेट बहुत कुछ नहीं कहते लेकिन जिन लोगों ने उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखा है वो जानते हैं कि ये 45 विकेट तब लिए गए जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने टेस्ट क्रिकेट में 115 कैच भी लपके.
विभिन्न देशों के खिलाफ सचिन का रिकॉर्डः
बनाम ऑस्ट्रेलियाः 3630 रन और 11 शतक
बनाम इंग्लैंडः 2535 रन और 7 शतक
बनाम न्यूजीलैंडः 1595 रन और 4 शतक
बनाम पाकिस्तानः 1057 रन और 2 शतक
बनाम दक्षिण अफ्रीकाः 1741 रन और 7 शतक
बनाम श्रीलंकाः 1995 रन और 9 शतक (विश्व रिकार्ड)
बनाम वेस्ट इंडीजः 1546 रन और 3 शतक

Advertisement
Advertisement